बीएसएफ जवान की संदिग्ध परिस्थितियों मे मृत्यु
थाना क्षेत्र के गांव बंगलहनखेड़ा मजरे किशुनखेड़ा निवासी बीएसएफ के जवान की रविवार की रात पश्चिम बंगाल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई
खीरो (रायबरेली)। थाना क्षेत्र के गांव बंगलहनखेड़ा मजरे किशुनखेड़ा निवासी बीएसएफ के जवान की रविवार की रात पश्चिम बंगाल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई । मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया । परिजन उसकी मौत का कारण जानने की कोशिश कर रहे हैं ।
मृतक सुरेश कुमार यादव वर्ष 1997 में बीएसएफ की 21 वीं बटालियन में जोधपुर में भर्ती हुए थे । वर्ष 2018 में उन्हें पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी जिले के शालूगुड़ा में तैनात किया गया था । मृतक सुरेश कुमार यादव की पत्नी बिटान यादव, बेटा अंकित यादव और अमन व पिता लक्ष्मी नारायण यादव रायबरेली के नेताजी सुभाष नगर राजघाट कानपुर रोड में मकान बना कर रहते हैं । उनके पैतृक आवास में ताला बन्द रहता है । सुरेश कुमार यादव की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है । सभी परिजन उनकी मौत का कारण जानने की कोशिश कर रहे हैं ।

Comment List