पुलिस टीम द्वारा मोबाइल लूट की घटना का किया गया सफल अनावरण दो अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस व सर्विलांस पुलिस टीम द्वारा रविवार को मोबाइल लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
सुबेहा । पुलिस व सर्विलांस पुलिस टीम द्वारा रविवार को मोबाइल लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तारकिया गया है। कब्जे से पुलिस द्वारा लूटा गया मोबाइल सहित कुल 4 मोबाइल फोन व 2 तमंचा तथा 4 जिंदा कारतूस व घटना में प्रयुक्त 1 मोटरसाइकिल बरामद हुआ।
वहीं घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुए सफल अनावरण कर लूटे गए मोबाइल की बरामदगी व अधिक तो की गिरफ्तारी है।पुलिस द्वारा टीमों कागठन किया गया जिसमें आज थाना सुबेहा एवं सर्विलांस पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इंटेलिजेंस वाह डिजिटल डाटा के विश्लेषण से उपरोक्तघटना का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्तगण अभिषेक सिंह पुत्र समर बहादुर सिंह निवासी बिलन्द का पुरवा मजरे कुड़वा व नवीन चंद्ररावत पुत्र परमेश्वर निवासी इस्माइलपुर थाना सुबेहा को शुकुल बाजार मोड़ तिराहा ग्राम सराय चंदेल से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों केकब्जे से लूटा गया मोबाइल सहित कुल 4 मोबाइल फोन व 2 तमंचा तथा 4 जिंदा कारतूस व घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल पुलिस द्वाराबरामद किया गया है।
वहीं अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना सुबेहा पर मुकदमा संख्या 39, 40 बटे 2022 धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत किया गया है। तथापुलिस द्वारा बताया गया कि संकलन में प्रकाश में आया है कि अभियुक्तगण द्वारा उक्त मोटरसाइकिल का प्रयोग राह चलते लोगों से मोबाइलछीनने में किया जाता है। तथा अभियुक्तगण द्वारा कुछ दिन पहले भी हैदरगढ़ से बछरावां जाने वाले रोड पर एक अज्ञात व्यक्ति से 2 मोबाइलछीना गया था।

Comment List