
जिला अपराध निरोधक समिति द्वारा मेले में किया गया सराहनीय प्रयास
बसन्त पंचमी के स्नान पर्व पर उमड़े हुए अभूतपूर्व जन समुदाय के सहयोग हेतु जिला अपराध निरोधक समिति प्रयागराज के नगर क्षेत्र के स्वयं सेवकों के साथ ही खीरी ,कोरांव ,करछना ,मांडा, हंडिया ,फाफामऊ ,बहरिया आदि तहसीलों से भी हजारों स्वयं सेवकों ने स्नान के लिए आए जनमानस का सहयोग करते हुए मेले को सकुशल संपन्न कराने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई
प्रयागराज ब्यूरो। बसन्त पंचमी के स्नान पर्व पर उमड़े हुए अभूतपूर्व जन समुदाय के सहयोग हेतु जिला अपराध निरोधक समिति प्रयागराज के नगर क्षेत्र के स्वयं सेवकों के साथ ही खीरी ,कोरांव ,करछना ,मांडा, हंडिया ,फाफामऊ ,बहरिया आदि तहसीलों से भी हजारों स्वयं सेवकों ने स्नान के लिए आए जनमानस का सहयोग करते हुए मेले को सकुशल संपन्न कराने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
सभी स्नान घाटों के अतिरिक्त पांटून पुलों, मेला प्रवेश द्वार ,निकास द्वार, एवं बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन पर भी स्वयं सेवकों ने यातायात में पुलिस प्रशासन का सहयोग किया /समिति के कैंप कार्यालय पर निशुल्क भोजन के अतिरिक्त निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं औषधि वितरण का कार्य भी डॉक्टर संतोष यादव ,डॉक्टर सुनील कुमार पटेल व डॉ विनोद कुमार यादव के द्वारा किया गया/ निशुल्क औषधि वितरण में जर्मन रेमेडीज के स्वामी श्री अनिल सिंह एवं डॉक्टर भंवर सिंह द्वारा औषधि की व्यवस्था की गई/ युवा महिला टीम के नेतृत्व में सैकड़ों महिलाओं ने मेले में स्वयं सेवा का कार्य निस्वार्थ भाव से किया, साथ मे माघ मेला पुलिस अधीक्षक राजीव नारायण मिश्रा ने स्वयं सेवको के कार्यो को देखकर प्रसंसा जाहिर करते हुए बधाई दी
समिति के सचिव संतोष कुमार श्रीवास्तव ने मेले में आए हुए जन मानस की सेवा में लगे रहने की प्रेरणा देते हुए कोविड-19 नियमों का पालन करने का संदेश भी सभी स्वयंसेवकों को दिया /कैंप के संचालन में संयुक्त सचिव मोती लाल सिंह ,विधिक सलाहकार लक्ष्मी कांत मिश्रा, यातायात प्रभारी कुलदीप घर, श्रीमती भावना त्रिपाठी ,विशाल श्रीवास्तव ,प्रशांत सिंह ,रमेश मिश्र ,शोएब आलम, अंकुर पांडेय , ए के शुक्ल आदि का विशेष योगदान रहा।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List