जिला अपराध निरोधक समिति द्वारा मेले में किया गया सराहनीय प्रयास
बसन्त पंचमी के स्नान पर्व पर उमड़े हुए अभूतपूर्व जन समुदाय के सहयोग हेतु जिला अपराध निरोधक समिति प्रयागराज के नगर क्षेत्र के स्वयं सेवकों के साथ ही खीरी ,कोरांव ,करछना ,मांडा, हंडिया ,फाफामऊ ,बहरिया आदि तहसीलों से भी हजारों स्वयं सेवकों ने स्नान के लिए आए जनमानस का सहयोग करते हुए मेले को सकुशल संपन्न कराने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई
प्रयागराज ब्यूरो। बसन्त पंचमी के स्नान पर्व पर उमड़े हुए अभूतपूर्व जन समुदाय के सहयोग हेतु जिला अपराध निरोधक समिति प्रयागराज के नगर क्षेत्र के स्वयं सेवकों के साथ ही खीरी ,कोरांव ,करछना ,मांडा, हंडिया ,फाफामऊ ,बहरिया आदि तहसीलों से भी हजारों स्वयं सेवकों ने स्नान के लिए आए जनमानस का सहयोग करते हुए मेले को सकुशल संपन्न कराने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
समिति के सचिव संतोष कुमार श्रीवास्तव ने मेले में आए हुए जन मानस की सेवा में लगे रहने की प्रेरणा देते हुए कोविड-19 नियमों का पालन करने का संदेश भी सभी स्वयंसेवकों को दिया /कैंप के संचालन में संयुक्त सचिव मोती लाल सिंह ,विधिक सलाहकार लक्ष्मी कांत मिश्रा, यातायात प्रभारी कुलदीप घर, श्रीमती भावना त्रिपाठी ,विशाल श्रीवास्तव ,प्रशांत सिंह ,रमेश मिश्र ,शोएब आलम, अंकुर पांडेय , ए के शुक्ल आदि का विशेष योगदान रहा।

Comment List