लहरपुर एचडीएफसी बैंक के बाहर खड़ी अपाचे मोटरसाईकल हुई छूमंतर

लहरपुर एचडीएफसी बैंक के बाहर खड़ी अपाचे मोटरसाईकल हुई छूमंतर

लहरपुर एचडीएफसी बैंक के बाहर खड़ी अपाचे मोटरसाईकल हुई छूमंतर


लहरपुर सीतापुर। जनपद के नगर लहरपुर में एचडीएफसी बैंक से अपाच्य मोटरसाइकिल हुई छूमंतर  नगर लहरपुर के मोहम्मद आजाद पुत्र मोहम्मद असलम निवासी मोहल्ला ताड़तले की मोटरसाइकिल अपाच्य यूपी 34 ए जेड 8659 चेचिस नंबर सी ई 4 एच के 2613882 कलर नीला मोहम्मद रशीद पुत्र नबी अहमद निवासी मोहल्ला ताड़तले लहरपुर मांग कर एचडीएफसी बैंक ले गया था। जब रशीद बैंक से बाहर लगभग 3:20 पर निकला तो उसने देखा कि मोटरसाइकिल अपाच्य गायब थी उसने तुरंत मोहम्मद आजाद को फोन किया और जानकारी दी की तुम्हारी मोटरसाइकिल मैंने एचडीएफसी बैंक के सामने खड़ी की थी और मैं कुछ काम से बैंक के अंदर गया था लेकिन जब बाहर निकला तो मोटरसाइकिल नहीं मिली।

जानकारी मिलते ही मोहम्मद आजाद एचडीएफसी बैंक पहुंचा वहां पर लोगों से जानकारी ली गई कि बैंक के सामने नीले रंग की अपाच्य मोटरसाइकिल किसी को ले जाते तो नहीं देखा लेकिन वहां पर मोटरसाइकिल का कुछ पता नहीं चला तब तक बैंक के ही सामने कुछ दूरी पर एक और नीले रंग की अपाच्य  एम0 पी0 ओ0 5 एमडब्ल्यू 8913 खड़ी दिखाई दी जिसकी बैंक व बैंक के बाहर सभी लोगों से जानकारी ली गई कि यह मोटरसाइकिल किसकी है लेकिन उस मोटरसाइकिल की भी कोई जानकारी नहीं मिली कि दूसरी मोटरसाइकिल किसकी है दूसरी अपाच्य मोटरसाइकिल मिलने से यही अंदेशा लगाया जा रहा है कि मोटरसाइकिल बदल गई है। मोहम्मद आजाद ने लहरपुर पुलिस चौकी पर अपनी मोटरसाइकिल गायब हो जाने की प्रार्थना पत्र के माध्यम से जानकारी दे दी है तथा दूसरी मोटरसाइकिल लहरपुर पुलिस चौकी पर पुलिसकर्मियों द्वारा ले जाकर खड़ी कर दी है।

सोचने की बात तो यह है कि एचडीएफसी बैंक के बाहर जो कैमरा लगा हुआ है उससे केवल बैंक का थोड़ा सा ही सामना दिखाई देता है अगर यह कैमरा मेन रोड तक कवर करता तो शायद आज यह माजरा नहीं होता और मोटरसाइकिल ले जाने वाले के बारे में तुरंत जानकारी मिल जाती अब देखना यह है की मोटरसाइकिल चोरी हो गई है या बदल गई है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel