कस्टम के संरक्षण में निचलौल क्षेत्र में धड़ल्ले से हो रही मटर की तस्करी

कस्टम के संरक्षण में निचलौल क्षेत्र में धड़ल्ले से हो रही मटर की तस्करी

Swatantra Prabhat


निचलौल प्रतिनिधि/महराजगंज। निचलौल तहसील क्षेत्र जहां हर असंवैधानिक कार्य जैसे कि दवा तस्करी, मटर तस्करी शराब तस्करी ,गोवंश तस्करी हार्डवेयर ,रेडीमेड कपड़ों , कॉस्मेटिक इत्यादि की निचलौल कस्टम विभाग के शह पर बकायदा महीने की लाइन बांधकर कराई जा रही है वही एक तस्कर ने नाम न बताने की शर्त पर जानकारी देते हुए बताया की प्रत्येक मटर तस्करों से कस्टम विभाग हर महीने मोटी रकम वसूलती है जिसके बदले हम तस्करों को खुलेआम तस्करी करने की छूट मिल जाती है जो तस्कर महीने की लाइन नहीं जमा करते उनकी गाड़ियां पकड़ कर सीज कर कागजी कार्रवाई कर वसूली की जाती है, वही एक नेपाली शराब के तस्कर ने भी यह बात स्वीकारी है की हर महीने हम लोग भी कस्टम विभाग को चढ़ावा चढ़ाते हैं, वहीं निचलौल में मटर की तस्करी चरम सीमा पर है यहां से डंप माल को पिकअप इत्यादि के माध्यम से सिसवा गोरखपुर समेत अन्य जगहों पर भेजी जा रही है। इस संबंध में हमारे संवाददाता ने कस्टम अधीक्षक निचलौल से जानकारी लेनी चाहिए तो कार्यालय पर मुलाकात नहीं हो सका । और क्षेत्र में तस्करी धड़ल्ले से जारी है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel