सपा प्रत्याशी ने शुरू किया डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान
सपा प्रत्याशी का जनसंपर्क अभियान शुरू रविवार को जनपद बाराबंकी के अन्तर्गत विधान सभा क्षेत्र 270 दरियाबाद के ग्राम किन्हौरा, अलियाबाद,सराय शाह आलम में डोर टू डोर ग्रामीणों से जनसंपर्क किया।
रामसनेहीघाट, बाराबंकी । सपा प्रत्याशी का जनसंपर्क अभियान शुरू रविवार को जनपद बाराबंकी के अन्तर्गत विधान सभा क्षेत्र 270 दरियाबाद के ग्राम किन्हौरा, अलियाबाद,सराय शाह आलम में डोर टू डोर ग्रामीणों से जनसंपर्क कर समाजवादी पार्टी के हरदिल अजीज नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं पूर्व प्रदेश महासचिव अरविंद कुमार सिंह गोप जी ने समाजवादी पार्टी के लिए वोट की अपील की।
इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह गोप जी ने कहा कि समाजवादी पार्टी ही गरीबों , किसानों बेरोजगारों , युवाओं को मदद करने वाली पार्टी है।बीजेपी सरकार हटाओ और आदरणीय अखिलेश यादव जी को मुख्यमंत्री बनाओ।तभी आम जनमानस का विकास होगा।और उत्तर प्रदेश में खुशहाली आएगी।
इस मौके पर विधान सभा अध्यक्ष सुलतान उल्लाह जी,बाबू महल, अल्लू प्रधान,देवेंद्र प्रताप रावत,अलीम किदवई, अशीर किदवई,ह शमत अली गुड्डू,सानू राठौर,फुरकान अहमद प्रधान आदि तमाम लोग उपस्थित रहे।

Comment List