
उग्रवाद प्रभावित महुडंड ओपी क्षेत्र में शान से लहराया तिरंगा, लोगों ने दी तिरंगे की सलामी
पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत उग्रवाद प्रभावित महुडंड ओपी क्षेत्र में 73 वें गणतंत्र दिवस की वर्षगांठ पर शान से तिरंगा लहराया।
हुसैनाबाद/पलामू/झारखंड:-
पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत उग्रवाद प्रभावित महुडंड ओपी क्षेत्र में 73 वें गणतंत्र दिवस की वर्षगांठ पर शान से तिरंगा लहराया। महुडंड ओपी प्रभारी तुलेश्वर प्रसाद रजक ने कियाझंडोत्तोलन। व ध्वजारोहण के पश्चात ओपी प्रभारी समेत सभी पुलिसबल के जवानों ने तिरंगे झण्डे की सलामी दी। झंडोत्तोलन को लेकरपूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार महुडंड ओपी के परिसर में 9:30 बजे पूर्वाह्न व उच्च विद्यालय महुडंड के प्रांगण में 10:00 बजे पूर्वाह्न, पंचायत सचिवालय महुडंड के प्रांगण में सार्वजनिक झंडोत्तोलनकार्यक्रम 10:30 बजे पूर्वाह्न में किया गया।
पंचायत सचिवालय महुडंड में सरकार के गाइड लाइन के अनुसार पंचायत के पंचायत सचिव उपेंद्र कुमार सिंह ने पूर्व मुखिया सह ग्राम प्रधान विजय प्रसाद यादव की उपस्थिति में झंडोत्तोलन किया। मौके पर ग्राम प्रधान विजयप्रसाद यादव ने स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पंचायत वासीयों कोहार्दिक शुभकामनाएं दी। मौके पर ओपी प्रभारी तुलेश्वर प्रसाद रजक, ए एस आई.संतलाल राम, संतोष कुमार,ग्राम रोजगार सेवक विजयराम, पंचायत स्वयं सेवक मसउद आलम, उपेंद्र यादव, जितेन्द्र यादव, पूर्व समिति दिनेश्वर ठाकुर, व लालू यादव, उमेश यादव, संतोषचंद्रवंशी, विनय परहिया आदि समेत अधिक संख्या में ग्रामीण मौजूदथे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List