
समाजवादी पार्टी लहरपुर विधानसभा 148 से चुनाव के लिए अनिल कुमार वर्मा ने कसी कमर
लहरपुर(सीतापुर)
माननीय अनिल कुमार वर्मा जी को 148 विधान सभा समाजवादी पार्टी लहरपुर के प्रत्याशी चुने जाने पर लहरपुर विधान सभा में हुआ जोरदार स्वागत तथा पूर्व विधायक अनिल कुमारवर्मा जी को समाजवादी पार्टी का प्रत्याशी चुने जाने परपूरी विधानसभा क्षेत्र में खुशी का माहौल है। आपको बताते चलें अनिल कुमार वर्मा जी का समाजवादी पार्टी के प्रति अपार प्रेम और स्नेह हैं पार्टी की विचारधारा से प्रभावित होकर अनिल कुमार वर्मा जी के पिताजी स्वर्गीय हरगोविंद वर्मा जी ने माननीय मुलायम सिंह यादव के साथ मिलकर जनता की सेवा करना शुरू की थी। अपने पिताजी के पद चिन्हों पर चलते हुए माननीय अनिल कुमार वर्मा जी नेमाननीय मुलायम सिंह यादव और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीयअखिलेश यादव के सपनों को साकार करने के लिए पिछले कई वर्षोंसे लहरपुर की जनता की सेवा करते आ रहे हैं। इसी का पुरस्कार देतेहुए माननीय अखिलेश यादव ने और पूर्व सांसद कैसर जहां वजासमीर अंसारी के सहयोग से लहरपुर विधानसभा का चुनाव लड़नेकी हरी झंडी दे दी है इस मौके पर माननीय अनिल कुमार वर्मा जी नेपार्टी कार्यकर्ताओं से कहा समाजवादी पार्टी सभी कार्यकर्ताओं का वपार्टी के शीर्ष नेताओं का सम्मान करते हुए पार्टी की विचारधारा वपार्टी की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने काकार्य करेंगेे। इस मौके पर लहरपुर पार्टी कार्यालय पर नगर अध्यक्षआसिफ रफी की अध्यक्षता में जोरदार स्वागत किया गया। पार्टी केजुझारू तेजतर्रार नगर उपाध्यक्ष मीडिया प्रभारी सलीम बेग बल्लू नेकहा समाजवादी पार्टी को व माननीय अनिल कुमार वर्मा जी कोजिताने के लिए तन मन धन से सहयोग करें। तथा हम सभीसमाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता जनता के बीच जाएं और पार्टी कीपुरानी कल्याणकारी योजनाएं व नयी घोषणाओं के बारे में जानकारीदें। माननीय अनिल कुमार वर्मा जी के स्वागत के अवसर पर जिलाउपाध्यक्ष कौशलेंद्र सिंह, शोभित मिश्रा, उत्तर प्रदेश सचिव संतोष वर्मा, पूर्व प्रधान रमेश वर्मा, पूर्व प्रधान राधेश्याम वर्मा, उपेंद्र वर्मा, भागीरथ, कुलदीप सिंह, प्रधान सर्वेश यादव, अंकित वर्मा, सुरेंद्र वर्मा, प्रधान कृपाशंकर, कमलेश भार्गव, संतोष यादव प्रधान, भूरे सिंह, कुलदीप सिंह सरदार, जिला सचिव सलाउद्दीन गौरी, इरफान मंत्री, जाबिर खान पूर्व नगर अध्यक्ष मेराज महबूब, शोएब खान, जफर खान, कमर खान, अरशद अंसारी, यूनुस कुरैशी, जावेद खान, नियाज नेता, हाजी कललन साहब, डॉक्टर सलमान, शिवराम निषाद, जमीलअंसारी, अलाउद्दीन अंसारी, सद्दाम अंसारी, इलियास खान, आमिरखान, अब्दुल लतीफ, अलीम अहमद, आफताब अंसारी, रामू निषाद, सरताज खान, गुफरान, इमरान पठान, अनिल, वसीम अहमद, शहीदपप्पू, हारून खान, अजमत अली, आसिफ खान, जब्बार बेग, औरसैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List