
सीओ कुलपहाड़ ने पनवाड़ी-महोबकंठ थाने का औचक निरीक्षण कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश
सीओ कुलपहाड़ ने पनवाड़ी-महोबकंठ थाने का औचक निरीक्षण कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश
महोबा ।
पुलिस अधीक्षक महोबा सुधा सिंह के आगामी विधानसभा निर्वाचन के दृष्टिगत निर्गत निर्देशों के क्रम में आज 06 जनवरी 2022 को क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़ उमेश चन्द्र द्वारा थाना पनवाडी व थाना महोबकंठ का औचक निरीक्षण किया गया तथा निरीक्षण के दौरान मेस और बैरक का निरीक्षण किया गया तथा साथ ही महिला हेल्प डेस्क की समीक्षा की गई थाना स्तर पर जो भी शिकायतें आई हैं उनको रिकॉर्ड कर कंप्यूटर में फीड़ किया जा रहा है और पावती दी जा रही है इसके संबंध में निर्देशित किया, निरीक्षण के दौरान थानों आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुये थानाक्षेत्र में घटित अपराधों की समीक्षा की गई है जिसमें महिला अपराध से सम्बन्धित कुछ मामलों में वांछित जो प्रीवेंटिव कार्यवाही हैं उसको बढ़ाने पर जोर देने के लिए और सीसीटीएनएस और जो रिकॉर्ड है अप टू डेट करने के लिए कहा गया, तत्पश्चात थाना कार्यालय के अभिलेखो का अवलोकन किया गया।
जिसमें रजि0नं0-4 व 8 तथा फ्लाई शीट, भूमि-विवाद रजि0, महिला उत्पीडन रजि0, एससी/एसटी उत्पीड़न रजि0, माल रजि0 सहित आदि रजिस्टरों को चेक किया गया तथा माल निस्तारण हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । इस दौरान प्रभारी निरीक्षक थाना पनवाडी शिवआसरे, प्रभारी निरीक्षक थाना महोबकंठ बीरेन्द्र प्रताप सिंह व सम्बन्धित थानों के था अधिकारीगण व कर्मचारीगण मौजूद रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
शिक्षा

Comment List