ग्राम समाज की भूमि पर अवैध निर्माण
ग्राम समाज की भूमि पर अवैध निर्माण
स्वतंत्र प्रभात
अम्बेडकर नगर। ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जा कर पुलिया तोड़कर निर्माण किया जा रहा है। हंसवर थाना क्षेत्र के गांव नरायनपुर के योगेंद्र प्रसाद ने गांव के नवीन परती की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर निर्माण किए जाने की शिकायत उपजिलाधिकारी टांडा को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।
गांव निवासी योगेंद्र प्रसाद का कहना है कि नरायनपुर गांव में नवीन परती खाता संख्या 109 के नाम से जमीन है। जिस पर गांव के राधेश्याम दबंगई के बल पर अवैध रूप से कब्जा जमा लिया है। जबकि गांव के नाली व सरकारी नाली का पानी जा रहा था। जिसके लिए बनी पुलिया तोड़कर अवैध निर्माण किया जा रहा है। मौके कब्जा कर अवरोध उत्पन्न कर विवाद की स्थिति बनाई जा रही है। बार-बार प्रयास के बाद भी प्रकरण में निस्तारण की रूपरेखा नहीं बन पा रही है। इस संबंध में गांव निवासी शिकायतकर्ता ने पुलिस एवं राजस्व विभाग से तत्काल कार्रवाई की मांग की है।

Comment List