बालिकाओं को मिशन शक्ति के तहत, पुलिस ने किया जागरूक

बालिकाओं को मिशन शक्ति के तहत, पुलिस ने किया जागरूक


फतेहपुर-बाराबंकी।

           मंगलवार को कस्बा विशुनपुर के न्यू जय हिंद इंटर कालेज में मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत छात्र छात्राओं को बढ़ते अपराध के प्रति जागरूक किया गया।और कार्यक्रम में साइवर अपराध, कोरोना के प्रति जागरूकता व स्टूडेंट्स पुलिस कैडेट कार्यक्रम के तहत छात्र छात्राओं को हेल्पलाइन नम्बरो की जानकारी दी गई।
       उक्त कार्यक्रम में विशुनपुर चौकी इंचार्ज सौम्य जायसवाल ने 1090 वूमेन पावर लाइन,181 महिला हेल्पलाइन,1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन,112 पुलिस आपातकालीन सेवा,1098 चाइल्ड लाइन,102 स्वास्थ्य सेवाएं 108 एम्बुलेंस सेवा,15528  साइवर हेल्पलाइन के बारे में छात्र छात्राओं को विस्तार से जानकारी दी। एंटी रोमियो प्रभारी चाँदनी सिंह ने कहा कि लड़कियों को अब डरने  की आवश्यकता नही है।

            रास्ते, घर या अन्य किसी जगह यदि कोई परेशान करता है तो लडकिया 1090 पर सूचित कर सकती है। आपकी जानकारी गुप्त रखी जायेगी। उन्होंने कहा कि यदि आपके बैंक खाते या एटीएम से पैसा निकल जाता है तो तुरंत साइवर हेल्पलाइन 15528 पर फोन करे इससे आपका पैसा वापस मिल सकता है। इस मौके पर प्रधानाचार्य देशराज वर्मा, अरुण मिश्रा, आरक्षी कंचन यादव, बलवंत सिंह, आशीष कुमार, बबेश दीक्षित अंकित चतुर्वेदी , गुनवन्त वर्मा, प्रदीप पाल आदि सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

About The Author: Swatantra Prabhat