
पत्रकारों से अभद्रता करने के आरोपी केंद्रीय गृह राज्यमंत्री की बर्खास्तगी की उठी आवाज
डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन
उरई (जालौन) पत्रकारों से अभद्रता करने वाले केंद्रीय गृह राज्यमंत्री की बर्खास्तगी की मांग करते हुए डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब तहसील कोंच इकाई ने गुरुवार को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब के अध्यक्ष संजय सोनी के नेतृत्व में एसडीएम कार्यालय पर एकत्रित हुए पत्रकारों ने केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के विरोध में नारेबाजी कर एसडीएम को सौंपे अपने ज्ञापन में कहा कि देश के चौथे स्तंभ के रूप में अपनी लेखनी से समाज को जाग्रत करने वाले पत्रकारों के साथ बीते रोज लखीमपुर खीरी में केंद्रीय ग्रह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी ने पद की गरिमा को ताक पर रखकर अभद्रता की है जो निंदनीय है और सभी पत्रकारों में घटना को लेकर रोष व्याप्त है।
पत्रकारों ने ज्ञापन में कहा कि उक्त घटना के आरोपी गृह राज्यमंत्री को अविलंब बर्खास्त किया जाये और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाये।वहीं देश के अलग अलग हिस्सों में आये दिन पत्रकारों के साथ घटित होने वाली घटनाओं को रोके जाने हेतु पत्रकार सुरक्षा कानून बनाये जाने, किसी भी अप्रिय घटना की तत्काल रिपोर्ट दर्ज कर सख्त कार्यवाही किये जाने, अप्रिय घटना में पत्रकार की मृत्यु हो जाने पर उसके आश्रित परिजन को नौकरी दिये जाने, पत्रकारों का हेल्थ कार्ड बना कर
निःशुल्क उपचार की सुविधा प्रदान किये जाने व टोलप्लाजों पर पत्रकारों के वाहनों को प्राथमिकता से टोल फ्री किये जाने की मांग ज्ञापन के माध्यम से की।संचालन डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब के महामंत्री तरुण निरंजन ने किया।
इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार रमेश तिवारी, पुरुषोत्तम दास रिछारिया,राजेन्द्र यादव, अंजनी श्रीवास्तव, असद अहमद, अफजाल खान, अशफाक उल्ला खां बल्लू,अतुल चतुर्वेदी,डॉ मृदुल दांतरे, हरिओम यागिक, राहुल राठौर, दिलीप पटेल, दुर्गेश कुशवाहा,सौरभ मिश्रा, नवीन कुशवाहा, रविकांत दुवे, शैलेन्द्र पटेरिया,मो यूसुफ, हरीमोहन यागिक, सौरभ झां, पवन अग्रवाल,देवेंद्र ठाकुर,आलम खान, जहांगीर मंसूरी आदि पत्रकार मौजूद रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List