धान खरीद में प्रगति लाने के लिए किया गया बैठक का आयोजन

धान खरीद में प्रगति लाने के लिए किया गया बैठक का आयोजन

इनवैलिड बैंक खातों में आवश्यक सुधार कर भुगतान त्वरित गति से कराये जाने के दिये गये निर्देश


 उन्नाव धान खरीद में प्रगति लाने व इनवैलिड बैंक खातों में आवश्यक सुधार कर भुगतान त्वरित गति से कराये जाने के लिए जिलाधिकारी  रवीन्द्र कुमार द्वारा आज जिलाधिकारी के कार्यालय कक्ष में बैठक आहूत की गयी। बैठक में जिला खाद्य विपणन अधिकारी उन्नाव द्वारा अवगत कराया गया कि मूल्य समर्थन योजनान्तर्गत धान खरीद वर्ष 2021-22 जनपद में प्रगति पर है। धान की सरकारी खरीद रू 1940/प्रति कु काॅमन व ग्रेड ए की रू 1960/प्रति0 कु की दर से की जा रही है। वर्तमान में 1046 कृषकों से 47572.90 कु धान क्रय किया जा चुका है,

जो निर्धारित क्रय लक्ष्य 29200.00 के सापेक्ष 16.29 प्रतिशत है। वर्तमान खरीद में कृषकों के आधार आच्छादित बैंक खातों में भुगतान किया जा रहा है। 36 कृषकों के बैंक खाते पी.एफ.एम.एस पर इनवैलिड पाये गये हैं। इन कृषकों के बैंक खातों में भुगतान नही पहुँच पा रहा है। जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित निर्देशित किया गया कि बैंक खातों में संशोधन क्रय एजेन्सी व बैंक के समन्वय से समय से कर ली जाये। इसमें कृषकों को कोई समस्या नहीं आनी चाहिए तथा धान खरीद में तेजी लाने के लिए जिलाधिकारी द्वारा जिला खाद्य विपणन अधिकारी को निर्देशित किया गया

 कि जिन केन्द्र प्रभारियों द्वारा लापरवाही व शिथिल कार्य शैली अपनायी जा रही है उनको तीव्रता से कार्य करने के लिए निर्देशित करें और अपेक्षित सुधार न होने पर व लक्ष्य के अनुरूप खरीद न करने वाले प्रभारियों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जाये। बैठक में सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता उन्नाव को जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि वे आज ही धान क्रय केन्द्र सिकन्दरपुर कर्ण जाकर कृषकों की समस्या का समाधान कर धान क्रय करवायें। इसी प्रकार एफ.सी.आई के जिला प्रबन्धक को निर्देशित किया गया

 कि दो दिवसों के अन्दर नव स्थापित धान क्रय केन्द्र एस.डब्लू.सी दही चैकी उन्नाव पर धान क्रय प्रारम्भ करा दें जिससे स्थानीय कृषकों को धान विक्रय में असुविधा न हो। बैठक में श्याम कुमार मिश्र जिला खाद्य विपणन अधिकारी वीरेन्द्र बाबू दीक्षित सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता सुधीर सिंह सचिव कृषि उत्पादन मण्डी समिति सुदीप सिंह प्रतिनिधि पी.सी.एफ उन्नाव प्रशान्त कुमार शर्मा प्रबंधक स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया उन्नाव आदित्य कुमार शुक्ला वरिष्ठ प्रबन्धक आर्यावर्त ग्रामीण बैंक उन्नाव विनोद कुमार मिश्रा वरिष्ठ प्रबन्धक इण्डियन बैंक उन्नाव रविन्द्र सिंह रावत जिला संयोजक यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया उन्नाव उपस्थित रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel