396 मीरजापुर व 397 मझवा वि.स.के बी.एल.ओ. की किया गया बैठक

396 मीरजापुर व 397 मझवा वि.स.के बी.एल.ओ. की किया गया बैठक

अधिकारी की उपस्थिति में प्रशिक्षण का कार्य आरम्भ किया गया 


    स्वतंत्र प्रभात 
       

     
मिर्ज़ापुर मंगलवार को मण्डी समिति जंगी रोड में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बी०एल०ओ० प्रशिक्षण का उपजिलाधिकारी सदर चंद्रभानु सिंह,प्रशिक्षु डिप्टी कलेक्टर, अभिनीत कुमार व तहसीलदार सदर  सुनील कुमार द्वारा समस्त ब्लाक (मझवां, पहाड़ी,  कोन,  सिटी से सम्बन्धित ए.बी. एस .ए  सी.डी.पी०ओ०, स०वि०पंचायत अधिकारी तथा नगर खण्डशिक्षा अधिकारी की उपस्थिति में प्रशिक्षण का कार्य आरम्भ किया गया 


जिसमें सर्वप्रथम गरुण GARUDAएप डाउन लोड करने तथा गरुड ऐप से AM.F(सुनिश्चित न्यूनतम सुविधा)डाउन' लोड किये जाने हेतु निर्देशित किया गया  साथ ही गरुड़ एप डाउन लोड करने के पश्चात बी०एल० ओ० का को लागिन पासवर्ड  के बारे में बताया गया जो तहसील में बी०एल० सूची में रजिस्टर्ड है। गरुण ऐप के माध्यम से A.M.F में  मुख्य रूप से यदि विद्यालय है तो विद्यालय में पेयजलरैम्प,फर्नीचर,शौचालय, आदि 


 कुल 27 सुविधाओं के सम्बंध में सही सूचना डाउनलोड होना जरूरी है रास्ता, बाउंड्रीवाल,शेड, शौचालय तथा में रैम्प, बिजली, पानी भवन में कितनेतने मतदेय स्थल है उतने कमरे है अथवा नहीं, भवन जीर्ण-शीर्ण है अथवा सही दशा में है मतदान केन्द्र सरकारी है अथवा निजी भवन मेंहै। मतदेय स्थल भू-तल पर है अथवा प्रथम तल पर तो नहीं है ।मतदानकेन्द्र पर जाने में  यदि कोई अवरोध जैसे नदी,नाला पुल, रेलवे लाई क्रॉसिंग आदि) का उल्लेख करेंन।

 निर्वाचन प्रक्रिया को ठीक ढंग से सम्पन्न कराने के लिए मतदाता सूची का सही होना बहुत जरुरी ही मतदाता सूची में नाम सम्मिलित करने के लिए01/012022 को 18 वर्ष की उम्र होना जरूरी है, वह भारत का नागरिक हो,सम्मिलित करने के लिए फार्म-6 भरना होता है जिसको आवेदक तथा अपना हस्ताक्षर करने के उपरान्त बी० एल० ओ० को देगे तत्पश्चात बी०एल० ओ० सुपरवाइजर के माध्यम अपनी आख्या उपरान्त बी. आर. सी० कक्ष तहसील में जमा करेंगे तथा अपमार्जन हेतु फार्म  7, भरेगें जिसमें मृतक, डबल, शिफ्टेड को नोटिस देने के उपरान्त हो

अपमार्जित किया जायेगा, संशोधन के लिए फार्म-8

जिसमें संशोधन (नाम, उम्र, पता,जेंडर) की कमी को

शुद्ध किये जाने हेतु, फार्म 8क (एक ही विधान सभा

केअन्दर एक मतदेय स्थल से दूसरे मतदेय स्थल में नाम स्थानारित करने हेतु किया जायेगा |मतदाता सूची के को ठीक करने हेतु तीन पैरा मीटर होते हैं  ई. पी. रेशियो  60-64%ऍज कोहर्ट 1.5%जेंडर रेशियो 1000 पुरुष पर 912 महिलाये होनी  चाहिए।

इसके अतिरिक्त आगामी संक्षिप्त मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान में प्रत्येक मतदान केंद्र पर  विशेष अभियान की तिथियों(7,14,21,व28 नवम्बर) में पदाभिहित अधिकारी, व बी एल ओ  मतदाता सूची  व विभिन्न फॉर्मों के साथ बैठेंगे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel