नवागत उप जिलाधिकारी ने संभाली कमान

सरकार की मंशानुरूप योजनाओं को जमीनी स्तर पर लागू करने सहित लोगों को इंसाफ दिलाने पर जोर दिया: अजय दि्वेदी


 स्वतंत्र प्रभात 
 


रामसनेहीघाट  बाराबंकी।  नवागत उपजिलाधिकारी विजय दुवेदी ने पदभार ग्रहण कर सरकार की मनसानुरूप व योजनाओं को शत प्रतिशत जमीनी स्तर पर लागू करवाने सहित आम लोगो को इंसाफ दिलाने पर जोर देने की बात कही।

     रामसनेहीघाट तहसील में तैनात रहे जितेन्द्र कटियार का गत दिनों कानपुर देहात ट्रांसफर हो जाने से खाली पड़ी तहसील में पीलीभीत से आये उपजिलाधिकारी अजय दुवेदी को जिलाधिकारी डॉ आदर्श सिंह रामसनेहीघाट तहसील की जिम्मेदारी दी है। 

 दुवेदी पीलीभीत के पूर्व हरदोई में भी बतौर उपजिलाधिकारी के पद पर तैनात रहे है ।श्री दुवेदी ने पत्रकारों से मुखातिब होते हए कहा कि सरकार की मनसानुरूप जो कार्य है उन्हें सही तरीके से क्रियान्वित कराने के साथ क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को हल कराना तथा सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण हटाने की प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता वाले कार्यों पर विशेष जोर दिया जाएगा।

About The Author: Swatantra Prabhat