पत्नी के वियोग में कुएं में कूदा युवक,बाल-  बाल बचा ।

पत्नी के वियोग में कुएं में कूदा युवक,बाल-  बाल बचा ।

पत्नी के वियोग में कुएं में कूदा युवक,बाल- बाल बचा । दिलीप दुबे (रिपोर्टर ) महराजगंज भदोही । उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे औराई थाना क्षेत्र के उमरहा गांव निवासी संतोष दुबे पुत्र चिंतामणि दूबे 26 वर्ष बीती रात्रि 9 बजे घने कोहरे में गाँव के समीप कुएं में कूद गया, पानी ठंढा

पत्नी के वियोग में कुएं में कूदा युवक,बाल-  बाल बचा ।

दिलीप दुबे (रिपोर्टर )

महराजगंज भदोही । 

उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे   औराई थाना क्षेत्र के उमरहा गांव निवासी संतोष दुबे पुत्र चिंतामणि दूबे 26 वर्ष बीती रात्रि 9 बजे घने कोहरे में गाँव के समीप कुएं में कूद गया, पानी ठंढा था जिसकी  वजह से वह कुंए मे समरसेबल की पाईप को पकड़ कर चिल्लाने लगा ,ज्यादा रात्रि न होने के कारण आवाज सुनाई पड़ने पर अगल-  बगल के लोग कुएं की तरफ दौड़े तो देखा कि सन्तोष पाइप पकड़ कर जोर -जोर से चिल्ला रहा है।

जब इसकी सूचना सन्तोष के घर वालों को हुई तो वृद्ध मां जो खाना बना रही थी रोते बिलखते पति के साथ कुएं के पास पहुँची। तो रोते हुए  माँ  – बाप ने पूछा कि क्या कमी है जो कुएं में कूद गए तो सन्तोष ने कहा कि मेरी पत्नी को लिवा आये नही तो मै जान दे दूँगा ।  गाँव के ही लोगो ने इसकी सूचना  पुलिस को दिया तो  औराई कोतवाल  श्रीकांत राय फायर बिग्रेड के साथ मौके पर पहुँच गये।

वही  संतोष  चिल्ला-  चिल्ला कर कहता कि मेरी पत्नी और बच्चों को बुलाये नही तो मैं पाइप छोड़ दूँगा,रस्सी भी नही पकड़ रहा था चारपाई से फायर बिग्रेड के लोग अंदर जाने  लगे तो पाइप को बिना छोड़े  पानी मे चला गया वहीं  लोग घबराने लगे । कभी मशक्कत के बाद पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम ने संतोष को कुएं से बाहर निकाला और  पुलिस अपने साथ संतोष को थाने ले आयी ।

वही कोतवाल का कहना है कि कह रहा है हमे घर नही जाना है या तो हमे अनारकली  की तरह  दीवार में चुनवा दें या जेल भेज दे,  नही तो एक बार मेरी पत्नी रेशमी से मिलवा दे माफी मांगने पर वह आ जायेगी आप हमारी मदद करे सर जी ।  वही थाना प्रभारी द्वारा दोनो पक्षों को बुलाकर बात करने की भी बात कहीं गई  ।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel