डिवाइडर से टकराई बाईक, एक की मौत
(स्वतंत्र प्रभात) महराजगंज। कोल्हुई कस्बे में शनिवार की रात में बाइक से घर जा रहे दो युवक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे डिवाइडर से टकरा गए। इस हादसे में एक युवक की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया है। जानकारी के मुताबिक दोनों युवक बाइक पर सवार होकर अपने घर
(स्वतंत्र प्रभात)
जानकारी के मुताबिक दोनों युवक बाइक पर सवार होकर अपने घर जा रहे थे, कि कोल्हुई कस्बे के मुख्य मोड़ पर बाइक डिवाइडर से टकरा गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल भेजवाया, लेकिन रास्ते में ही एक युवक मोहित जायसवाल पुत्र सुरेन्द्र जायसवाल उम्र 17 वर्ष निवासी बर्डपुर टोला चम्पापुर थाना कपिलवस्तु जिला सिद्धार्थनगर की मौत हो गई।
जबकि दूसरा युवक मोहम्मद मोहसिन पुत्र मो हसन निवासी खलीलपुर टोला ईशुपुर थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर घायल बताया गया है जिसका इलाज सीएचसी लक्ष्मीपुर में चल रहा है।

Comment List