जिले में अलग-अलग स्थानों पर ठंड से दो की हुई  मौत ।

जिले में अलग-अलग स्थानों पर ठंड से दो की हुई  मौत ।

जिले में अलग-अलग स्थानों पर ठंड से दो की हुई मौत । गौरव पुरी (रिपोर्टर ) ज्ञानपुर,भदोही । पिछले कई दिनों से लगातार बढ़ रही ठंड व गलन बुजुर्गों पर अब भारी पड़ने लगी है। कोतवाली क्षेत्र ज्ञानपुर के ग्रामसभा मवैया हरदोपट्टी के 60 वर्षीय भुवनेश्वर नामक बृद्ध गुरुवार को दोपहर अपने दरवाजे पर अचानक

जिले में अलग-अलग स्थानों पर ठंड से दो की हुई  मौत ।

गौरव पुरी (रिपोर्टर )

ज्ञानपुर,भदोही ।

पिछले कई दिनों से लगातार बढ़ रही ठंड व गलन बुजुर्गों पर अब भारी पड़ने लगी है। कोतवाली क्षेत्र ज्ञानपुर के ग्रामसभा मवैया हरदोपट्टी के 60 वर्षीय भुवनेश्वर नामक बृद्ध गुरुवार को दोपहर अपने दरवाजे पर अचानक गिर पड़े। लोक उन्हें बीमार समझकर चेतसिंह जिला  अस्पताल ले गए।

जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसी क्रम में गोपीगंज थाना क्षेत्र के लाला नगर के रामापुर गांव में 30 वर्षीय राजेश यादव की अचानक हुई मौत से परिवार मे कोहराम मच गया। बताया जाता है कि अमृत लाल यादव के पुत्र राजेश मंगलवार को भोर मे दर्शन पूजन करने विध्याचल गये थे l

युवक की पिटाई के वायरल वीडियो  में 6 के विरुद्ध मुकदमा  Read More युवक की पिटाई के वायरल वीडियो  में 6 के विरुद्ध मुकदमा 

जब वापस घर लौटे अचानक पेट मे दर्द उठा परिवार के लोग जब तक कुछ समझ पाते और इलाज के लिए ले जाते तब तक उनकी मौत हो गई थी । परिजनो ने ठंड से मौत की  आंशका जाहिर करते हुए बताया कि प्रातः काल स्नान कर बाइक से  विंध्याचल गए थे इस दौरान उन्हें ठंड लग गई थीl

गैंगस्टर एक्ट में वांछित अपराधी को कोइरौना पुलिस ने महाराष्ट्र से दबोचा Read More गैंगस्टर एक्ट में वांछित अपराधी को कोइरौना पुलिस ने महाराष्ट्र से दबोचा

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel