पुलिस चौकी से सौ कदम दूर कई महीनों से तस्करी का खेल खेला जा रहा था, एसएसबी ने किया बेनकाब

निचलौल: ठूठीबारी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दिगही टोला लमुहा में चौकी से सौ कदम पर ही सालों से चल रही तस्करी जिस पर स्थानी पुलिस मौन बनकर तमाशा देखती रही आज एसएसबी ने चौकी के सामने से ही छापेमारी कर सैकड़ों बोरी मटर को बरामद कर स्थानीय पुलिस के मुंह पर तमाचा मारा है ।

निचलौल: ठूठीबारी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दिगही टोला लमुहा में चौकी से सौ कदम पर ही सालों से चल रही तस्करी जिस पर स्थानी पुलिस मौन बनकर तमाशा देखती रही आज एसएसबी ने चौकी के सामने से ही छापेमारी कर सैकड़ों बोरी मटर को बरामद कर स्थानीय पुलिस के मुंह पर तमाचा मारा है ।

आपको बता दें कि उस लमुहा पिकेट पर ठूठीबारी थाना से चार से छह जवनो की तैनाती हमेशा रहती है लेकिन कुछ पुराने स्टाप की मिलीभगत से तस्करी को अंजाम दिया जाता रहा है ।

अभी लमुहा चौकी का तस्करों द्वारा पैसे की लेनदेन का दीवान रबीन्द्र यादव, कांस्टेबल विनोद कुमार का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें तस्करों से पैसे की लेनदेन लाइन की बात की जा रही थी , यह सारी बाते वायरल होने के बाद भी तत्कालीन पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह साजवान ने उन दोनों पर कोई कार्रवाई नहीं किया ।

जिससे उनका मनोबल बढ़ता गया और तस्करी इनके क्षेत्रों में फल फूल रहा है मुखबिर की सूचना पर एस एस बी ने छापेमारी कर सैकड़ों बोरी मटर कर तस्करी का खुलासा किया कस्टम को सुपुर्द कर आगे की कार्रवाई की जा रही है
अब देखना है कि पुलिस अधीक्षक इन पुलिसकर्मियों पर कोई कार्रवाई करती है या नहीं।

About The Author: Swatantra Prabhat