सड़क पर मिली लावारिस बच्ची, नाम पता बता पाने में असमर्थ

महराजगंज। बीते शुक्रवार की शाम करीब 6 बजे चौधरी पेट्रोल पंप निचलौल व पावर के पास निचलौल महराजगंज मार्ग से चाइल्ड लाइन को तीन साल की बच्ची लावारिस हालत में मिली है और वह बच्ची अपना नाम व पता बताने में असमर्थ है। बालिका चाइल्ड लाइन सब सेंटर निचलौल मसीह सेवाश्रम इण्टर कालेज में सुरक्षित

महराजगंज। बीते शुक्रवार की शाम करीब 6 बजे चौधरी पेट्रोल पंप निचलौल व पावर के पास निचलौल महराजगंज मार्ग से चाइल्ड लाइन को तीन साल की बच्ची लावारिस हालत में मिली है और वह बच्ची अपना नाम व पता बताने में असमर्थ है। बालिका चाइल्ड लाइन सब सेंटर निचलौल मसीह सेवाश्रम इण्टर कालेज में सुरक्षित दवा करा कर रखी गई है।
जहां रविवार देर शाम किसी व्यक्ति ने चाइल्ड लाइन के नंबर 1098 पर फोन करके 3 साल की लावारिस बच्ची की जानकारी दी थी। इस पर चाइल्ड लाइन की टीम मौके पर पहुंची और बच्ची को वहां से लेकर चाइल्ड लाइन सब सेंटर पहुंची। लोगों ने आशंका जतायी है कि बच्ची को छोड़कर परिजन कहीं चले गए जिसके कारण बालिका फुटपाथ पर काफी देर तक रोती रही।
जिला प्रोबेशन अधिकारी  डीसी त्रिपाठी ने बताया कि लावारिस मिली बच्ची का रेस्क्यू करा कर चाइल्डलाइन के संरक्षण में रखा गया है।
बाल संरक्षण अधिकारी जकी अहमद ने बताया कि कल शाम लावारिस हालत में एक बच्ची मिली थी जो अपना नाम और पता बताने में असमर्थ है, उक्त बच्ची को न्यायपीठ के समक्ष पेश किया जायेगा। यदि उसके अभिभावक नही मिलते है तो उसे शेल्टर होम में भेज दिया जाएगा।
Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel