शादी की झांसा देकर नाबालिग को लेकर आरोपी फरार ।

मुस्लिम प्रेमिका को शादी का झांसा देकर हिन्दू युवक लेकर हुआ फरार । ए •के •फारूखी (रिपोर्टर) ज्ञानपुर,भदोही । कहते हैं कि जब किसी से प्यार होता है तो दिन रात मन उसी के ख्याल में रहता है। ऐसे में कई बार उसका सपने में आना आम बात है। साथ ही साथ यह सपने प्रेमी

मुस्लिम प्रेमिका को शादी का झांसा देकर हिन्दू युवक लेकर हुआ फरार ।

ए •के •फारूखी  (रिपोर्टर)

ज्ञानपुर,भदोही ।

कहते हैं कि जब किसी से प्यार होता है तो दिन रात मन उसी के ख्याल में रहता है। ऐसे में कई बार उसका सपने में आना आम बात है। साथ ही साथ यह सपने प्रेमी प्रेमिका को काफी सकून भी देते हैं। चौरी थाना क्षेत्र के वरवां गांव का एक हिन्दू समुदाय का युवक अपनी मुस्लिम प्रेमिका को 3 दिन पहले लेकर फरार हो गया। लड़की के परिजनों ने शुक्रवार को स्थानीय पुलिस में शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।
   

  जानकारी पर पुलिस ने प्रेमी के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 130/2020 धारा 253, 266 के तहत मामला पंजीकृत कर जांच कार्रवाई शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मिर्जापुर जनपद के थाना जमालपुर के डबक बबुरी गांव निवासी मुस्लिम समुदाय का जियाउल शाह पुत्र रमजान चौरी थाना क्षेत्र के वरवां खास में रहकर लीज पर सिंघाड़े का कारोबार करता है।

डीपीएस स्कूल में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा, खेल भावना और शारीरिक फिटनेस की भावना के साथ वार्षिकोत्सव समारोह। Read More डीपीएस स्कूल में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा, खेल भावना और शारीरिक फिटनेस की भावना के साथ वार्षिकोत्सव समारोह।

उसकी गांव 14 वर्षीय नाबालिग पुत्री जिसकी अभी शादी भी नहीं हुई है, चौरी के बरवां खास निवासी  ईश्वर लाल कनौजिया के पुत्र चंदन कनौजिया से आंखें चार हो गई। प्रेम परवान पर चढ़ा तो दोनों में मोबाइल से बात भी करने लगे । दोनों ने अपने मिलन के दौरान एक साथ मरने जीने की कसमें भी खाई और मौका मिलते ही घर छोड़कर फरार हो गए। लड़की को घर से गायब देख परिजनों ने काफी खोजबीन की। लेकिन दोनों नहीं मिले।

भागवत फिल्म में देवाशीष ने अभिनेता अरशदवार्सी और जीतेंद्र कुमार के साथ निभाई कांस्टेबल की भूमिका। Read More भागवत फिल्म में देवाशीष ने अभिनेता अरशदवार्सी और जीतेंद्र कुमार के साथ निभाई कांस्टेबल की भूमिका।

इस पर लड़की के परिजनों ने स्थानीय पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर अपनी लड़की कोबहला- फुसलाकर भगाने का प्रेमी पर आरोप लगाया और कार्रवाई की मांग की । इस मामले में पूछने पर प्रभारी दया शंकर ओझा ने बताया है, कि मामला संज्ञान में है। पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है। पता चलने पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। विवेचना में यदि लड़की नाबालिक पाई गई तो पास्को एक्ट की भी कार्रवाई की जाएगी।

Kushinagar : पडरौना नपाध्यक्ष ने समग्र विकास योजनाओं का किया शिलान्यास Read More Kushinagar : पडरौना नपाध्यक्ष ने समग्र विकास योजनाओं का किया शिलान्यास

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel