स्वेटर मिले, छात्र-छात्राओं के चेहरों पर आई मुस्कान ।

स्वेटर मिले, छात्र-छात्राओं के चेहरों पर आई मुस्कान । प्रदीप दुबे (रिपोर्टर ) खमरिया भदोही । युवा व्यवसाई प्रणवदत्त मिश्रा व सभासद राहुल शुक्ला की ओर से खमरिया की पूर्व कन्या प्राथमिक विद्यालय मनऊरवीर में जरूरतमंद 110 विद्यार्थियों को स्वेटर वितरण किया गया। स्वेटर मिलते ही बच्चों के चेहरे पर खुशी व रौनक देखने

स्वेटर मिले, छात्र-छात्राओं के चेहरों पर आई मुस्कान ।

प्रदीप दुबे (रिपोर्टर )

खमरिया भदोही ।  

युवा व्यवसाई प्रणवदत्त मिश्रा व सभासद राहुल शुक्ला    की ओर से  खमरिया  की    पूर्व कन्या प्राथमिक विद्यालय  मनऊरवीर   में जरूरतमंद 110 विद्यार्थियों को स्वेटर वितरण किया गया। स्वेटर मिलते ही बच्चों के चेहरे पर खुशी व रौनक देखने को मिली ।  सरकार द्वारा स्कूल बंद होने के बावजूद ठंड मे स्वेटर वितरण होने से छात्रों को राहत मिलेगी ।कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी  व सभासद राहुल शुक्ला  ने की। मुख्य अतिथि  युवा व्यवसाई प्रणवदत्त मिश्रा   थे।

स्वेटर मिले, छात्र-छात्राओं के चेहरों पर आई मुस्कान ।

इस मौके पर अध्यक्षता करते हुए शुक्ला  ने कहा कि भामाशाहों को समय-समय पर गरीब छात्रों का सहयोग करना चाहिए सर्दी के मौसम में  समाजसेवी व व्यवसाई  के द्वारा गरीब छात्रों स्वेटर वितरण कर सराहनीय कार्य किया जा रहा है।  साथ ही साथ सभासद राहुल शुक्ला  ने कहा कि सरकार की मंशा छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए रहती है । बच्चों को अपने हित के लिए सोचना चाहिए तथा लगन व मेहनत से शिक्षा ग्रहण करना चाहिए । इस मौके पर सभासद राकेश द्विवेदी ,शेषमणि मौर्य ,मैनुद्दीन अंसारी, प्रधानाचार्य दिनेश पांडेय ,प्रतिमा श्रीवास्तव  ,सुरेश, नीलम मौर्य, फिरोजा बानो, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

About The Author: Swatantra Prabhat