
उप निरक्षक विजय प्रताप सिंह का हुआ प्रमोशन, बने निरक्षक ।
क्राइम ब्रांच प्रभारी विजय प्रताप सिंह का हुआ प्रमोशन बने निरक्षक । सरस राजपूत (रिपोर्टर ) भदोही । पुलिस मुख्यालय ने मंगलवार को उप निरीक्षकों की पदोन्नति सूची जारी कर दी है। 336 उप निरीक्षकों को प्रमोशन मिला है। जिसमे भदोही जिले के तीन सब इंस्पेक्टर नए आदेश के बाद अब इंस्पेक्टर बन गए है।
क्राइम ब्रांच प्रभारी विजय प्रताप सिंह का हुआ प्रमोशन बने निरक्षक ।
सरस राजपूत (रिपोर्टर )
भदोही ।
पुलिस मुख्यालय ने मंगलवार को उप निरीक्षकों की पदोन्नति सूची जारी कर दी है। 336 उप निरीक्षकों को प्रमोशन मिला है। जिसमे भदोही जिले के तीन सब इंस्पेक्टर नए आदेश के बाद अब इंस्पेक्टर बन गए है। बताते चले की जिले के क्राइम ब्रांच प्रभारी विजय प्रताप सिंह व अन्य दो उप निरिक्षक नए आदेश के बाद अब निरीक्षक बन गए हैं।
इस बैंच के सब इंस्पेक्टरों के पदोन्नति सूची को लेकर पिछले कुछ महीने से अटकलें तेज हो गई थी।हालांकि नवम्बर महीने में सूची जारी होने की संभावना थी। इस वजह से प्रतीक्षा की जा रही थी। मंगलवार को लंबे इंतजार के बाद पदोन्नति जारी हुई। इसमें 336 उप निरीक्षक से निरीक्षक बने।
विजय प्रताप सिंह ने पी टी सी से ट्रेनिंग के पश्चात जनपद वाराणसी के साथ- साथ वह अनेक जनपदों में नियुक्त रहे जनपद भदोही में अपराध निरंतर के कार्यों में विशेष भूमिका निभाई जिसकी प्रशंसा उच्चधिकारियों एवं जनता के विभिन्न वर्गों द्वारा समय- समय पर की गई ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें

Comment List