पडरौना हमारा परिवार है हर सुख-दुःख में खड़ी रहती हूं ! डॉ संघमित्रा मौर्या

ब्यूरो चीफ प्रमोद रौनियार कुशीनगर, उप्र।बदायूं के सांसद डॉ संघमित्रा मौर्य आज गुरुवार को पडरौना विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सभा सिसवा गोइति के टोला नुनिया पट्टी मैं बीते दिनों अग्निकांड में एक दर्जन जले घर के पीड़ित परिवारों से मिलकर राहत सामग्री वितरित की जिसमें बर्तन सब्जी चावल आदि सामग्रियों के साथ 7900 का उत्तर

ब्यूरो चीफ प्रमोद रौनियार

कुशीनगर, उप्र।
बदायूं के सांसद डॉ संघमित्रा मौर्य आज गुरुवार को पडरौना विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सभा सिसवा गोइति के टोला नुनिया पट्टी मैं बीते दिनों अग्निकांड में एक दर्जन जले घर के पीड़ित परिवारों से मिलकर राहत सामग्री वितरित की जिसमें बर्तन सब्जी चावल आदि सामग्रियों के साथ 7900 का उत्तर प्रदेश सरकार के तरफ से सहयोग राशि प्रदान की।

इस दौरान स्वतंत्र प्रभात के जिला प्रभारी प्रमोद रौनियार के द्वारा पीड़ित परिवार के प्रति संवेदनात्मक भावना जानने की कोशिश की गई तो डॉक्टर संघमित्रा मौर्य ने अपनी भावना को व्यक्त करते हुए कहीं की पडरौना हमारा परिवार है और आज ही नहीं पडरौना के साथ कोई भी घटना छोटी से छोटी घटी होगी तो उसके हर सुख-दुःख में यहा के जनप्रतिनिधि होने के नाते हर सुख-दुख में अपने परिवार के साथ खड़े रहे हैं। 

पडरौना हमारा परिवार है हर सुख-दुःख में खड़ी रहती हूं ! डॉ संघमित्रा मौर्या

सांसद बोली हम बिहार चुनाव में थे हमें आज जानकारी हुई है तो आज पिताजी (कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य) ने कहा तो आज आप लोगों के बीच में आई हूं पिता जी के आदेश पर ही।आगे कही कि निश्चित तौर पर हम सब एक परिवार के सदस्य हैं तो एक दूसरे के सुख दुख में हम लोगों का सहयोग करना है।

पडरौना हमारा परिवार है हर सुख-दुःख में खड़ी रहती हूं ! डॉ संघमित्रा मौर्या

इस दौरान  सप्लाई इंस्पेक्टर  रत्नेश मिश्रा लेखपाल  दिनेश सिंह  के अलावा पूर्व प्रधान भाजपा मंडल अध्यक्ष लल्लन जयसवाल नौरंगिया मंडल अध्यक्ष महेश चंद्र रौनियार विश्वजीत राय संजय राय सुभाष सुहाना भाजपा कोषाध्यक्ष सिद्धार्थ कुशवाहा ईश्वर चंद पटेल रामदेव चौहान दिनेश प्रताप दुर्गा चौहान रामप्रवेश पटेल संजय गौतम ओम प्रकाश पटेल सहित सैकड़ों ग्रामीणों मौजूद रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel