
दबंगों ने सड़क पर महिला के घर से सामान निकाल कर फेक ,मचाया उत्पात ।
पुलिस चौकी से महज चन्द कदम पर होता रहा उत्पात नहीं पहुंची पुलिस । उमेश दुबे (रिपोर्टर ) भदोही । उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे भदोही शहर कोतवाली इलाके के रजपूरा पुलिस चौकी से महज चंद कदम की दूरी पर। रात करीब 10:00 बजे 3 दर्जन से अधिक दबंगों ने जमकर उत्पात मचाया और
पुलिस चौकी से महज चन्द कदम पर होता रहा उत्पात नहीं पहुंची पुलिस ।
उमेश दुबे (रिपोर्टर )
भदोही ।
उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे भदोही शहर कोतवाली इलाके के रजपूरा पुलिस चौकी से महज चंद कदम की दूरी पर। रात करीब 10:00 बजे 3 दर्जन से अधिक दबंगों ने जमकर उत्पात मचाया और रीता देवी नामक महिला के मकान से उसका सामान उठाकर सड़क पर फेंक दिया रीता देवी अपने छह बेटियों के साथ रजपुरा चौराहा स्थित एक मकान में रहतीहै।
शुक्रवार की रात लगभग 10:00 बजे 3 दर्जन से अधिक लाठी-डंडे से लैस पहुंचे दबंगों ने पहले महिला की बेटियों को मारा पीटा उसके बाद उसके मकान से अलमारी बक्सा फीस कपड़ा आदि सामान निकालकर बाहर फेंक दिया आरती देवी का आरोप है कि जाते-जाते दबंग मकान में रखा नगदी भी उठा ले गए
सूचना पर कोतवाली पुलिस रजपुरा पुलिस सहित डायल 112 पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे पुलिस और दो लोगों को हिरासत में ले लिया रीता देवी एक मेडिकल स्टोर संचालक पर मारपीट का आरोप लगाया। सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात यह है कि पुलिस चौकी रजपुरा से महज चंद कदम की दूरी पर लगभग 2 घंटे तक दबंग उत्पात मचाते रहे बावजूद पुलिस नहीं पहुंची।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

Comment List