
पीएम स्व निधि योजना कैम्प मे 123 पटरी व्यवसायियों को 12.30 लाख रुपए का ऋण स्वीकृत ।
पीएम स्व निधि योजना कैम्प मे 123 पटरी व्यवसायियों को 12.30 लाख रुपए का ऋण स्वीकृत । मुकेश कुमार (रिपोर्टर ) सुरियावा भदोही । नगर पंचायत सुरियावां कार्यालय में गुरुवार को पीएम स्वनिधि योजना कैम्प में 123 पटरी व्यवसायियों को यूनियन बैंक के शाखा प्रबंधक प्रशांत सिंह ने12.30 लाखों रुपए का ऋण स्वीकृत किया ।
पीएम स्व निधि योजना कैम्प मे 123 पटरी व्यवसायियों को 12.30 लाख रुपए का ऋण स्वीकृत ।
मुकेश कुमार (रिपोर्टर )
सुरियावा भदोही ।
नगर पंचायत सुरियावां कार्यालय में गुरुवार को पीएम स्वनिधि योजना कैम्प में 123 पटरी व्यवसायियों को यूनियन बैंक के शाखा प्रबंधक प्रशांत सिंह ने12.30 लाखों रुपए का ऋण स्वीकृत किया ।
इसके पहले स्टेट बैंक सुरियावां शाखा द्वारा 105 पटरी व्यवसायियों को 10.50 लाखों रुपए का ॠण स्वीकृत किए थे। नगर पंचायत सुरियावां के बाबू संदीप कुमार मिश्रा ने बताया कि कुल लक्ष्य 377 पटरी व्यवसायियों को ॠण निर्धारित है किंतु नगर के 402 लोगों ने ऑनलाइन कराए हैं।
कोविड-19 को देखते हुए सरकार ने पटरी व्यवसायियों ठेले वालों को जीविका चलाने हेतु ब्याज अनुदान आधारित आसान ऋण की सुविधा प्रदान किए जाने हेतु पीएमस्वनिधि योजना चलाई गई है। कैम्प मैं प्रेम बाबू, गुड्डू मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List