मंडलायुक्त एमपी अग्रवाल ने नगर पालिका क्षेत्र अकबरपुर एलआईसी गली में पहुंचकर स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत साफ सफाई व्यवस्थाओं का लिया जायजा

अम्बेडकरनगर। मंडलायुक्त एमपी अग्रवाल नगर पालिका क्षेत्र अकबरपुर के एलआईसी गली, वार्ड नंबर-13 शास्त्री नगर पहुंचकर स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत साफ-सफाई की व्यवस्थाओं का जायजा लिये। साथ ही साथ इस वार्ड में एक्टिव मरीजों की भी जानकारी ली। अवगत कराना है कि इस जोन में कुल 20 कोविड-19 मरीज मिले थे। परंतु अब तक सभी

अम्बेडकरनगर। मंडलायुक्त एमपी अग्रवाल नगर पालिका क्षेत्र अकबरपुर के एलआईसी गली, वार्ड नंबर-13 शास्त्री नगर पहुंचकर स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत साफ-सफाई की व्यवस्थाओं का जायजा लिये। साथ ही साथ इस वार्ड में एक्टिव मरीजों की भी जानकारी ली। अवगत कराना है कि इस जोन में कुल 20 कोविड-19 मरीज मिले थे। परंतु अब तक सभी निगेटिव हैं। इस दौरान वार्ड में साफ सफाई की अच्छी व्यवस्था देखने को मिले कहीं पर किसी प्रकार की गंदगी नहीं दिखाई दी। मंडलायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि लोगों को निरन्तर मास्क पहनने के लिए और सोशल डिस्टेंस का पालन कराने के लिए निर्देशित किए। उन्होंने कहा कि अभियान चलाकर लोगों को निरंतर जागरूक करते हुए मास्क पहनने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराने के लिए प्रेरित किया जाए। उन्होंने कहा कि दुकानदारों को विशेष हिदायत देते हुए इसका निरंतर अनुपालन कराना सुनिश्चित किया जाए। इस दौरान मौके पर जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र, पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा, अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, ईओ नगर पालिका सुरेश मौर्य एवं संबंधित विभागीय अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel