जांच टीम के पहुंचने पर विपक्षी ने खड़ा किया विवाद

बुजुर्गों के बंटवारे के दौरान छोड़ा गया था रास्ता सैकड़ों ग्रामीण कहने को तैयारभीटी, अम्बेडकरनगर। मामला महरुआ थानाक्षेत्र के ग्राम मुकुंदीपुर का है। जहाँ पर पीड़ित द्वारा अधिकारियों के चैखटो का चक्कर काटते-काटते पांव में छाले पड़ गये हैं लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हो सकी है। वही जब जिलाधिकारी को दिए गए प्रार्थना

बुजुर्गों के बंटवारे के दौरान छोड़ा गया था रास्ता सैकड़ों ग्रामीण कहने को तैयार
भीटी, अम्बेडकरनगर। मामला महरुआ थानाक्षेत्र के ग्राम मुकुंदीपुर का है। जहाँ पर पीड़ित द्वारा अधिकारियों के चैखटो का चक्कर काटते-काटते पांव में छाले पड़ गये हैं लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हो सकी है। वही जब जिलाधिकारी को दिए गए प्रार्थना पत्र के आदेश के बाद सोमवार शाम को भीटी एडीओ पंचायत समेत जांच टीम जांच करने मुकुंदीपुर गांव पहुंची तो बजरंग बहादुर के द्वारा मामले को ना सुलझाते हुए विवाद खड़ा कर दिए। बजरंग बहादुर ने कहा कि जितनी जमीन पर खड़ंजा बैठेगा उतनी जमीन हमें सरवन सिंह के द्वारा दिया जाए तभी खड़ंजा बैठने दूंगा। जबकि वह जमीन पूर्वजों के बंटवारे में रास्ते के लिए छोड़ा गया था। जिसे कहने के लिए गांव के सैकड़ों ग्रामीण तैयार हैं लेकिन फिर भी दबंग के द्वारा पैसे के बल पर दबंगई किया जा रहा है और उसके खिलाफ कोई करवाई नहीं हो पा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित सरवन सिंह ने जिलाधिकारी को 23 जून को दिये गए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया था की उनके घर व पक्की सड़क के बीच में बजरंग सिंह का मकान पड़ता है गांव के सभी लोग पक्की सड़क से उतरकर बजरंग बहादुर सिंह व उसके मकान से होते हुए घर के दूसरी तरफ स्थित भगवती सिंह के घर लोग आते जाते हैं। पक्की सड़क से भगवती सिंह के घर तक कच्चा रास्ता है उसी रास्ते पर खड़ंजा लगाने के लिऐ पीड़ित ने ग्राम प्रधान मुकुंदपुर को अवगत कराते हुए उप जिलाधिकारी भीटी को प्रार्थना पत्र दिया था। उप जिलाधिकारी ने 16 नवंबर 2019 को ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम प्रधान को आदेशित करते हुए खड़ंजे का निर्माण करवाने का आदेश दिया। लेकिन आज तक उस पर खड़ंजा नहीं लगा। जिसकी जांच करने वहीं जब सोमवार को भीटी एडीओ पंचायत समेत जांच टीम मौके पर पहुंची तो विपक्षी बजरंग बहादुर सिंह के द्वारा मामले को न सुलझाते हुए विवाद खड़े कर दिए। पीड़ित सरवन सिंह व उनके परिवार को बारिश के मौसम में कीचड़नुमे रास्ते से होकर गुजरना पड़ रहा है। बीते रविवार की रात को रास्ते पर बजरंग बहादुर सिंह ने अपनी ट्रैक्टर ट्राली खड़ा करके पूरी तरीके से रास्ते को अवरुद्ध कर दिया था। सुबह पीड़ित ने इसकी सूचना डायल 112 पर दिया था। मौके पर डायल 112 ने पहुंचकर रास्ते से ट्रैक्टर ट्राली को हटवाया था। पीड़ित का आरोप हैं कि इसी तरीके से आए दिन बजरंग बहादुर सिंह के द्वारा रास्ते पर ट्रैक्टर ट्राली खड़ा कर दिया जाता है और इनके द्वारा ही दबंगई के बल पर खड़ंजे का निर्माण नहीं होने दिया जा रहा है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel