सुल्तानपुर : नवनिर्मित राजकीय ITI विद्यालय की बाउंड्रीवाल गिरी

चांदा / सुलतानपुर :- गुड़वत्ता की खुली पोल, युवाओं की आस पर फिर रहा पानी राजकीय आई टी आई का निर्माण चांदा में हाइवे के किनारे हुआ है । निर्माण के कुछ वर्ष ही हुये है कि निर्माण में मानको की अनदेखी की पोल खुलने लगी है । नव निर्मित बाउंड्रीवाल एक दिन की वारिश

चांदा / सुलतानपुर :-

गुड़वत्ता की खुली पोल, युवाओं की आस पर फिर रहा पानी

राजकीय आई टी आई का निर्माण चांदा में हाइवे के किनारे हुआ है । निर्माण के कुछ वर्ष ही हुये है कि निर्माण में मानको की अनदेखी की पोल खुलने लगी है । नव निर्मित बाउंड्रीवाल एक दिन की वारिश भी नही झेल पायी । चांदा में बनी राजकीय आई टी आई सिर्फ शोपीस बन कर रह गया है । इसके बनने से क्षेत्र के युवाओ में एक आस जगी थी परन्तु प्रशासन उस आस पर पानी फेर रहा है ।ऊपर से यहा मानको की अनदेखी करते हुए घटिया निर्माण सामाग्री का प्रयोग कर भवन व बाउंड्रीवाल बने जो अपना करतब दिखाना शुरू कर दिए है नवनिर्मित बाउंड्रीवाल जो अभी हाल ही में बनी थी एक दिन की बरसात भी नही झेल पायी। पूरी बाउंड्रीवाल पूरी तरह टूट कर गिर गयी । प्रशिक्षण न चालू होने की वजह से किसी को कोई चोट नही आयी । फिरहाल बड़ा हादसा होने से बच गया ।

डीएम ने रात्रि में किया औचक निरीक्षण, रैन बसेरों की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश Read More डीएम ने रात्रि में किया औचक निरीक्षण, रैन बसेरों की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel