पत्रकार के ऊपर हुआ हमला क्योंकि चलाया पेड़ काटने का खबर
भीटी, अम्बेडकरनगर। दैनिक अखबार के पत्रकार ने दुधारू एवं फलदार वृक्ष काटने का खबर प्रमुखता से चलाया, जिसे घबराए लकड़ी ठेकेदार अप्पू मिश्रा अपने साथियों सहित पत्रकार को अकेले पाकर रास्ते में मारा पीटा तथा जान से मारने की धमकी दिया। जिसकी शिकायत पत्रकार ने थाना अध्यक्ष भीटी को लिखित रूप ही दिया। अब देखने
भीटी, अम्बेडकरनगर। दैनिक अखबार के पत्रकार ने दुधारू एवं फलदार वृक्ष काटने का खबर प्रमुखता से चलाया, जिसे घबराए लकड़ी ठेकेदार अप्पू मिश्रा अपने साथियों सहित पत्रकार को अकेले पाकर रास्ते में मारा पीटा तथा जान से मारने की धमकी दिया। जिसकी शिकायत पत्रकार ने थाना अध्यक्ष भीटी को लिखित रूप ही दिया। अब देखने वाली बात यह है कि योगी सरकार में पत्रकारों के ऊपर दिनों दिन हमले बढ़ते जा रहे हैं जिस के क्रम में आज स्वतन्त्र प्रभात दैनिक अखबार के संवाददाता के ऊपर जानलेवा हमला, अम्बेडकरनगर पुलिस क्या करती है देखने वाली बात, पुलिस कार्यवाही करती है या नहीं या पैसा लेकर ठेकेदार को बचाती है। पुलिस कुछ भी करें परंतु पत्रकार ने थाने में लिखित शिकायत दे दिया है।

Comment List