शातिर चोरों के गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

शातिर चोरों के गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार ।10 लाख की चोरी की संपत्ति 15 हजार नकद तथा मोटर सायकिल बरामद। क्राइम ब्रांच और कोरांव पुलिस ने किया गिरफ्तार। स्वतंत्र प्रभात।प्रयागराज। आज पूरे जनपद में चलाए गए सघन चेकिंग के दौरान मांडा रोड के पास क्राइम ब्रांच कोराओं पुलिस ने दो ऐसे शातिर चोरों

‌ शातिर चोरों के गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार ।

‌10 लाख की चोरी की संपत्ति 15 हजार नकद तथा मोटर सायकिल बरामद।

‌क्राइम ब्रांच और कोरांव पुलिस ने किया गिरफ्तार।

‌ स्वतंत्र प्रभात।

‌प्रयागराज।

‌ आज पूरे जनपद में चलाए गए सघन चेकिंग के दौरान मांडा रोड के पास क्राइम ब्रांच कोराओं पुलिस ने दो ऐसे शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की जो दिन में घरों को चिन्हित करते थे और रात में वहां चोरी करके सोने चांदी के आभूषण चुरा ले जाते थे गिरफ्तार चोरों ने बताया कि वे दिन में उन घरों को जाकर के पहचान कर करते थे और चोरी करने के पूर्व रात में भी एक बार जाकर पुनः देखते थे उस घर में कोई आया कि नहीं और रात में भी जब जिन घरों में ताला बंद रहता था वहीं चोरी करते थे। जितना सोने चांदी का आभूषण पाते थे आराम से लेकर चले जाते थे।इस प्रकार मेजा थाना छेत्र में 7 तथा कोरांव में तीन चोरी की वारदात किए थे जो दोनों थानों में दर्ज है।

‌ एसपी जमुना पार सहित थानों की पुलिस इन चोरी की घटनावो से परेशान थी।
‌आज इं लोगो को सूचना मिली कि दो संदिग्ध लोग मांडा रोड के चौराहे पर एक झोले में आभूषण लेकर घूम रहे हैं और उसे बेचने की जुगाड़ में हैं कोराओं और क्राइम ब्रांच की पुलिस को सूचना दी गई और लोगों ने ताबड़तोड़ वहां पर घेराबंदी करके उन दोनों शातिर चोरों को पकड़ लिया जिनके पास से लगभग डेढ़ सौ ग्राम सोना तथा 4 किलो चांदी सहित ₹15000 तथा एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई

‌इन लोगों ने अपने गिरोह के कई सदस्यों का नाम भी बताया है जिसको पुलिस पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है पकड़ा गया एक चोर प्रयागराज जनपद का तो दूसरा पश्चिम बंगाल का बताया जाता है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने पुलिस के इस कार्य से प्रसन्नता जाहिर की है

‌प्रयागराज से दया शंकर त्रिपाठी की रिपोर्ट।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel