दो पक्षों में जमकर धारदार हथियार से मारपीट, गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती

ब्यूरो रिपोर्ट – विवेक पाण्डेयभीटी, अम्बेडकरनगर। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा मदार भारी के मजरे खमपुर में लाठी-डंडे, ईट, पत्थर, कुल्हाड़ी, गहदाला समेत धारदार हथियारों से दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट के मामले में 4 से 5 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची डायल 112 की पुलिसकर्मियों ने घायलों

ब्यूरो रिपोर्ट – विवेक पाण्डेय
भीटी, अम्बेडकरनगर। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा मदार भारी के मजरे खमपुर में लाठी-डंडे, ईट, पत्थर, कुल्हाड़ी, गहदाला समेत धारदार हथियारों से दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट के मामले में 4 से 5 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची डायल 112 की पुलिसकर्मियों ने घायलों को इलाज के लिए भीटी सीएचसी ले गये जहाँ घायलों की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पीड़ित अनिल कुमार पुत्र काशीराम ने थाने पहुँचकर महिला समेत छः लोगो के खिलाफ नामजद तहरीर देते हुए न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित के अनुसार विपक्षीगण सुबह 7ः30 बजे जब पीड़ित अपनी पुरानी दीवाल की ईट पूरे परिवार के साथ उजाड़ रहा था। इसी को लेकर विपक्षीगण एकजुट होकर ईट, पत्थर, लाठी-डंडे समेत धारदार हथियार से पीड़ित व उसके परिवार को मां बहन की गाली देते हुए मारने के लिए टूट पड़े। जिससे पीड़ित और उसके परिवार को गंभीर चोटें आई। पीड़ित ने आरोप लगाया कि सुरेंद्र ने पीड़ित अनिल के ऊपर भाले से प्रहार कर दिया जिससे अनिल के बाएं हाथ का पंजा फट गया व अभय राज ने पीड़ित के पिता के ऊपर कुल्हाड़ी से प्रहार दिया। जब पीड़ित जान बचाने के लिए हल्ला गुहार मचाते हुए अपने घर की तरफ भागा तो विपक्षी गणों ने घर में घुसकर फिर दोबारा पीड़ित की पत्नी यशोदा के सिर पर प्रहार कर दिया। जिससे पीड़ित के पत्नी लहूलुहान होकर गिर पड़ी और विपक्षीगण कपिल, सुशीला, माला, फूलमता ने भी घर में घुसकर पीड़ित के परिवार के ऊपर गहदाला, भाला और लाठी डंडे से जान से मारने की नियत से पीड़ित को मारने लगे हल्ला गुहार होने पर आसपास के लोग इकट्ठा होने लगे तब जाकर पीड़ित की जान बची। पीड़ित ने इसकी सूचना डायल 112 पर दिया। सूचना पर पहुंची 112 के पुलिसकर्मियो ने पीड़ित की पत्नी की हालत गंभीर देख डायल 108 बुलाकर गंभीर अवस्था में उसे सीएससी भीटी पहुंचाया जहां पर उसकी हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहाँ पर पीड़ित की पत्नी यशोदा की हालत गंभीर बनी हुई है जिसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया की तहरीर मिली है जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगी।

About The Author: Swatantra Prabhat