पूर्व विधायक के पुत्र और साथियों ने निर्माण कार्य कराया बन्द , जान से मारने की दी धमकी ।

पूर्व विधायक के पुत्र और साथियों ने निर्माण कार्य कराया बन्द , जान से मारने की दी धमकी । स्वतंत्र प्रभात। नैनी प्रयागराज । पूर्व विधायक के पुत्र एवं उसके साथियों ने शनिवार शाम को आईटीआई कंपनी के कर्मचारी संघ के पूर्व पदाधिकारी के प्लाट पर हो रहे निर्माण कार्य को असलहों के बल पर

पूर्व विधायक के पुत्र और साथियों ने निर्माण कार्य कराया बन्द , जान से मारने की दी धमकी ।

‌स्वतंत्र प्रभात।

‌नैनी प्रयागराज ।

‌पूर्व विधायक के पुत्र एवं उसके साथियों ने शनिवार शाम को आईटीआई कंपनी के कर्मचारी संघ के पूर्व पदाधिकारी के प्लाट पर हो रहे निर्माण कार्य को असलहों के बल पर बंद करा दिया और जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में दी गई तहरीर पर आरोपियों के विरुद्ध शनिवार देर रात नैनी कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया।

कानपुर में बुजुर्ग ने लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली, Read More कानपुर में बुजुर्ग ने लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली,

‌पीड़ित पक्ष की महिला मीरा देवी के पुत्र मयंक यादव की तहरीर पर मुकदमा दायर किया गया है। तहरीर में बताया गया कि अरैल उपरहार स्थित मीरा देवी के प्लाट पर निर्माण कार्य हो रहा है। मयंक यादव का आरोप है कि कल शनिवार की शाम को सपा के पूर्व विधायक सईद अहमद का पुत्र कबीर अहमद असलहों से लैश होकर कई गाड़ियों के साथ वहां पहुंचा और काम बंद कराते हुए निर्माण सामाग्रियां फेंकवाने लगा। विरोध करने पर मयंक यादव और उनके पिता राजकुमार यादव को जान से मारने की धमकी देकर वहां से साथियों के साथ असलहे हवा में लहराते हुए निकल गया। आरोपी इसके पूर्व में भी पीड़ित परिवार के प्लाट पर आकर तोड़फोड़ कर चुका है। आरोप लगाया गया है कि पूर्व विधायक के बल पर मीरा यादव की जमीन पर कब्जा करना चाहता है।

पडरौना में धूमधाम से मनाया गया एतिहासिक विजय दिवस Read More पडरौना में धूमधाम से मनाया गया एतिहासिक विजय दिवस

‌राहुल जायसवाल की रिपोर्ट।

नहीं रुक रहा है ओवरलोड ओवर हाइट गन्ना ट्रकों का संचालन कभी घट सकती है बड़ी दुर्घटना प्रशासन मौन Read More नहीं रुक रहा है ओवरलोड ओवर हाइट गन्ना ट्रकों का संचालन कभी घट सकती है बड़ी दुर्घटना प्रशासन मौन

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel