युवक का नदी में नहाते समय डूबकर हुई मौत

ब्यूरो रिपोर्ट – विवेक पाण्डेयभीटी, अम्बेडकरनगर। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा महापारा मित्र के पूरा के पास विसुही नदी पर बने पुल के पास नहाते समय अचानक गहरे पानी में चले जाने के कारण 18 वर्षीय युवक की नदी में डूब कर मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक दीपक वर्मा उम्र 18

ब्यूरो रिपोर्ट – विवेक पाण्डेय
भीटी, अम्बेडकरनगर। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा महापारा मित्र के पूरा के पास विसुही नदी पर बने पुल के पास नहाते समय अचानक गहरे पानी में चले जाने के कारण 18 वर्षीय युवक की नदी में डूब कर मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक दीपक वर्मा उम्र 18 वर्ष निवासी चोरमा सेमरी थाना जयसिंहपुर जिला सुल्तानपुर अपने मौसी के घर ग्राम सभा बीरसिंहपुर सरैया में दूधनाथ वर्मा के घर रहता था दोपहर करीब 12ः00 बजे गांव के ही कुछ बच्चों के साथ नहाने के लिए विसुही नदी में गया और स्नान करते समय अचानक वह गहरे पानी में जाने के कारण डूब गया। आसपास नदी में नहा रहे बच्चों ने हल्ला गुहार मचाना शुरू कर दिया। हल्ला गुहार सुनकर पहुँचे स्थानीय लोगों ने नदी में ढूंढना शुरू कर दिए 4 घंटे की बड़ी मशक्कत के बाद युवक को पानी से बाहर निकाला गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पंचनामा कर शव को परिजनों को सौंप दिया।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel