जिलाधिकारी ने किया साधन सहकारी समिति औरास का औचक निरीक्षण

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो उन्नाव। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने विकास खंड औरास की साधन सहकारी समिति का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वहां किसान काफी मात्रा में उपस्थित पाए गए। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा संबंधित को सामाजिक दूरी का पालन करवाए जाने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि काफी संख्या में लोग एक जगह

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो उन्नाव। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने विकास खंड औरास की साधन सहकारी समिति का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वहां किसान काफी मात्रा में उपस्थित पाए गए। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा संबंधित को सामाजिक दूरी का पालन करवाए जाने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि काफी संख्या में लोग एक जगह इकट्ठा न हों। गोला बनाकर गोले में ही खड़े रहें तथा मास्क अवश्य लगाएं एवं सामाजिक दूरी का अनुपालन कराना सुनिश्चित करें।
उन्होंने संबंधित को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि साप्ताहिक बंदी की अवधि शनिवार व रविवार को भी किसानों को यूरिया निर्धारित मूल्य पर उर्वरक बिक्री केंद्र खोलकर वितरित की जानी चाहिए।

उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराने एवं मास्क लगाने व टॉवल, गमछा, रुमाल आदि लपेटकर कार्य करने की सलाह सभी कर्मचारी एवं किसानों को दी। जिलाधिकारी ने कृषि विभाग एवं सहकारिता विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि क्षेत्रों में सतत भ्रमण करते रहें जिससे कि सभी किसानों को उर्वरक यूरिया खरीदने में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े। उन्होंने कहा कि किसी भी किसान को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए इस बात को सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 राजेश कुमार प्रजापति द्वारा सहकारी समिति बांगरमऊ का औचक निरीक्षण किया गया। जिसपर केंद्र पर 500 बोरी यूरिया उपलब्ध थी जो

किसानों को वितरित की जा रही है। मुख्य विकास अधिकारी ने किसानों को संतुलित मात्रा में उर्वरक के प्रयोग करने की सलाह दी। उप कृषि निदेशक डॉ0 नंदकिशोर ने बताया कि जनपद में 21 अगस्त तक कुल 13818 एमटी यूरिया का वितरण किया जा चुका है जो कि पिछले वर्ष की तुलना में 800 एमटी अधिक है। इस वर्ष वर्षा अच्छी होने एवं फसल आच्छादन अधिक होने के कारण भी उर्वरक की मांग अधिक है। यूरिया की पर्याप्त मात्रा जनपद में उपलब्ध है। संयुक्त कृषि निदेशक लखनऊ मंडल वीके सिसोदिया ने भी उर्वरक के बफर केंद्र दही चैकी मंगरवारा का निरीक्षण कर एवं

गदनखेड़ा नवाबगंज के उर्वरक बिक्री केंद्र का निरीक्षण कर विक्रेताओं को 266.50 प्रति बोरी यूरिया खाद किसानों के पीओएस मशीन में दर्ज कर वितरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसान अपना आधार कार्ड ले जाकर अपनी भूमि जोत के अनुसार उर्वरक प्राप्त करें।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel