कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने पिपरा घाट-अहिरौली दान बांध का किया निरीक्षण

स्वतंत्र प्रभात प्रमोद रौनियार,कुशीनगर, उप्र। उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने आज सोमवार को जनपद के तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के पिपरा घाट अहिरौली दान बांध का निरीक्षण किये। निरीक्षण में पूर्व में कराई गई परियोजनाओं पर संतोष प्रगट करते हुए कहा कि वर्तमान में जो क्षेत्र कतावग्रस्त है। उसे अभी बचाने की

स्वतंत्र प्रभात

प्रमोद रौनियार,कुशीनगर, उप्र।

उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि  मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने आज सोमवार को जनपद के तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के पिपरा घाट अहिरौली दान बांध का निरीक्षण किये।


निरीक्षण में पूर्व में कराई गई परियोजनाओं पर संतोष प्रगट करते हुए कहा कि वर्तमान में जो क्षेत्र कतावग्रस्त है। उसे अभी बचाने की जरूरत है। बचाव कार्य युद्ध स्तर पर होना चाहिए।ताकि गांव की वजूद पर कोई ग्रहण न लगने पाएं।


मंत्री ने कहा कि जो निर्माण कार्य अधूरा है उसे बाढ़ समाप्त होने के बाद पूर्ण करवा दिया जाएगा।इसमें किसी प्रकार की धन की कमी नही होने दी जाएगी।
इस दौरान भाजपा नेता जेके सिंह व बाढ़ प्रभावित क्षेत्र की जनता मौजूद रही।

कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने पिपरा घाट-अहिरौली दान बांध का किया निरीक्षण

About The Author: Swatantra Prabhat