सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भानीपुर में पहली बार झंडारोहण किया गया ।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भानीपुर में पहली बार झंडारोहण किया गया । वी •पी •सिंह (रिपोर्टर ) भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे दुर्गागंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में लगभग सभी सरकारी व प्राइवेट संस्थानों में 74 वे गणतंत्र दिवस को धूमधाम से मनाया गया। लेकिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भानीपुर में

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भानीपुर में पहली बार झंडारोहण किया गया ।

वी •पी •सिंह (रिपोर्टर )

भदोही।

उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे दुर्गागंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में लगभग सभी सरकारी व प्राइवेट संस्थानों में 74 वे गणतंत्र दिवस को धूमधाम से मनाया गया। लेकिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भानीपुर में पहली बार झंडारोहण किए जाने से क्षेत्र में खुशी की लहर व्याप्त है।

सूत्रों के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भानीपुर मैं पहली बार झंडारोहण किया गया क्योंकि इस नवनिर्मित हॉस्पिटल के भवन का उद्घाटन होने के पश्चात यह पहला अवसर था जब पहली बार 15 अगस्त को मनाया गया जिसको लेकर क्षेत्रवासियों में काफी खुशी दिखी

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भानीपुर में पहली बार झंडारोहण किया गया ।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भानीपुर का झंडा रोहण भाजपा के प्रदेश सह प्रभारी राम लोलारख उर्फ आेला सिंह व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भानीपुर चिकित्सा अधीक्षक डॉ अमरनाथ ने संयुक्त रूप से किया जिसमें मुख्य रुप से संजीत कुमार, अजीत कुमार ,शोएब अहमद, चंद्र भूषण पांडे ,अर्चना सिंह, सुनीता यादव ,तारामती सोमवती ,ज्योति यादव, प्रेम बहादुर सिंह, लालता प्रसाद ,महेंद्र विश्वकर्मा, अशोक पांडेय आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

साथ ही साथ दुर्गागंज क्षेत्र के इंटर मीडियट कॉलेज में प्रधानाध्यापक वीरेंद्र सिंह ने झंडारोहण किया व पशु चिकित्सा अस्पताल दुर्गागंज पर जे पी श्रीवास्तव ने झंडारोहण किया। ग्रामीण क्षेत्र के लगभग सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों पर झंडारोहण किया गया।

About The Author: Swatantra Prabhat