
तीन पुत्रियों के साथ बेवा महिला ने तालाब में लगाई छलांग,दो मासूम पुत्रियों की मौत
On
स्वतंत्र प्रभात कुशीनगर ब्यूरो रिपोर्ट-प्रमोद रौनियार जिले के पडरौना कोतवाली क्षेत्र के कुरमौल गांव में गुरुवार की देर शाम एक तीन बेटियों के साथ मां ने तालाब में छलांग लगा दी। दो बेटियों की पानी में डूबने से मौत हो गई। किसी तरह ग्रामीणों ने एक महिला व एक बेटी की जान बचा लिया है।
स्वतंत्र प्रभात
कुशीनगर ब्यूरो रिपोर्ट-प्रमोद रौनियार
जिले के पडरौना कोतवाली क्षेत्र के कुरमौल गांव में गुरुवार की देर शाम एक तीन बेटियों के साथ मां ने तालाब में छलांग लगा दी। दो बेटियों की पानी में डूबने से मौत हो गई। किसी तरह ग्रामीणों ने एक महिला व एक बेटी की जान बचा लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार कुरमौल निवासी राजदेव की पुत्री राधिका पति की मौत के बाद चार वर्ष से मायके में रहती है। गुरुवार को राजदेव कहीं बाहर गए थे। इसी बीच तीनों बेटियों को लेकर वह घर से निकली और तालाब के किनारे पहुंचकर अचानक छलांग लगा दी।
शुक्र है कि वहां से गुजर रहे एक ट्रैक्टर चालक की नजर पड़ गई। उसने राधिका (30) व एक बेटी लक्ष्मी (12) को किसी तरह पानी से बाहर निकाला। दूसरी तरफ शोर सुनकर पहुंचे अन्य ग्रामीणों ने टार्च की रोशनी में जब तलाश शुरू की तो 8 वर्षीय निशा छः वर्षीय नेहा का शव तालाब से निकाल लिया।
कोतवाली प्रभारी पवन कुमार सिंह ने बताया कि बचाई गई मां व बेटी को अस्पताल भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है कि आखिर महिला ने किस कारण ऐसा कदम उठाया है। जांच के बाद दोषी के खिलाफ कार्रवाई होगी। पिता कहीं बाहर गए हुए हैं और मां भी घर नहीं मिली।
खबर यह भी पढ़े..
Tags:
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

30 Nov 2023 21:31:41
स्वतंत्र प्रभात। प्रयागराज ब्यूरो। , कहा "मछली पकड़ने के अभियान" पर है ईडी मद्रास उच्च न्यायालय ने यह टिप्पणी करते...
अंतर्राष्ट्रीय

30 Nov 2023 22:34:18
स्वतंत्र प्रभात महराजगंज। भारत-नेपाल के सीमावर्ती इलाकों से आए दिन बड़े पैमाने पर मुर्गे की तस्करी हो रही है। भारतीय...
Comment List