
जनपद में एकीकृत कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर स्थापित
अमेठी। जिलाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि शासन के निर्देश के क्रम में जनपद अमेठी में कोरोना वायरस संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए सर्विलांस, कॉन्ट्रैक्ट, ट्रेसिंग, टेस्टिंग एवं संक्रमण पाये जाने पर तत्काल उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु जनपद स्तर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के कक्ष संख्या 4 में एकीकृत कोविड कमांड
अमेठी। जिलाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि शासन के निर्देश के क्रम में जनपद अमेठी में कोरोना वायरस संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए सर्विलांस, कॉन्ट्रैक्ट, ट्रेसिंग, टेस्टिंग एवं संक्रमण पाये जाने पर तत्काल उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु जनपद स्तर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के कक्ष संख्या 4 में एकीकृत कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर की स्थापना की गई है। उन्होंने बताया कि उक्त कंट्रोल सेंटर में सुधीर रुंगटा अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) मोबाइल नंबर 6398462663 को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि उक्त कंट्रोल सेंटर 24 घंटे क्रियाशील रहेगा, जिसमें 8-8 घंटे अधिकारियों/कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
उन्होंने बताया कि प्रात 6 बजे से अपराहन 2 बजे तक रामप्रसाद जिला सर्विलांस अधिकारी मो. नं. 9412048631, प्रियंका मिश्रा ईओ जायस मो. नं. 9795489566, संतोष कुमार शुक्ला एडीओ पंचायत भादर मो. नं. 8953365993, पंकज सिंह जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मो.नं. 9811884125, उ0नि0 वीरेंद्र सिंह मो.नं. 7552920010, अपराहन 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक डॉ सुशील कुमार वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी मो. नं. 9621634296, सुजीत कुमार ईओ गौरीगंज मो. नं. 9450474532, राकेश कुमार द्विवेदी एडीओ पंचायत भेटुआ मो. नं. 8576086367, अजय पाल सिंह जिला प्रोबेशन अधिकारी मो. नं. 9870921515, उ0नि0 हृदय नारायण सिंह मो. नं. 9415185048 तथा रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक डॉ शैलेश कुमार गुप्ता वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी मो. नं 8174888990, हरिगेंद्र प्रताप सिंह ईओ अमेठी मो. नं. 7081822828 रामदीन एडीओ पंचायत शाहगढ़ मो. नं. 9415932148 सौरव यादव जिला प्रबंधक पीसीएफ मो. नं. 7355921825, उ0नि0 श्रीपति यादव मो.नं. 9452047731 को लगाया गया है।
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कंट्रोल सेंटर में तैनात अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा प्रतिदिन घर-घर जाकर सैंपलिंग करने वाली सर्विलांस टीम की कार्ययोजना बनाना तथा उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा करना, टेस्टिंग की स्ट्रेटजी बनाना एवं उसका क्रियान्वयन करना, त्वरित गति से कॉन्ट्रैक्ट, ट्रेसिंग सुनिश्चित करना, किसी व्यक्ति के कोविड पॉजिटिव होने पर उसे तत्काल कोविड अस्पताल पहुंचाना, कोविड अस्पतालों की व्यवस्था का अनुश्रवण तथा मरीजों से रैंडम आधार पर फोन करके व्यवस्था के बारे में फीडबैक लेना, एक एकीकृत व्यवस्था स्थापित करते हुए एंबुलेंस की सेवा सुचारू रूप से संचालित कराना जिससे मरीजों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया जा सके, सप्ताह के अंत में जनपद में सैनिटाइजेशन के विशेष अभियान का अनुश्रवण करना, समस्त कोविड समर्पित चिकित्सा इकाइयों में एडमिशन एवं डिस्चार्ज का रियल टाइम अनुश्रवण करना तथा तद्नुसार कोविड पोर्टल पर सूचनाओं को अपडेट करना, जनपद के समस्त कोविड चिकित्सा इकाइयों में साफ-सफाई एवं खानपान की व्यवस्था का दैनिक अनुश्रवण करना आदि कार्य किए जाएंगे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें

Comment List