‌ ट्रेनिंग सेन्ट्रर में वृक्षारोपण

ट्रेनिंग सेन्ट्रर में वृक्षारोपण स्वतंत्र प्रभात प्रयागराज।नैनी।कार्यक्रम प्रभारी अनुज सिंह परिहार ने बताया कि पौधे हमारे जीवन के अमूल्य संपत्ति है इन पौधों को छोटे पर पुत्र की तरह और बड़े हो जाएं तो पिता की तरह छाया में रहने पर बहुत ही सुकून मिलता है जहां इनके फल हमारे शरीर की प्रतिरोधक क्षमता

‌ ट्रेनिंग सेन्ट्रर में वृक्षारोपण

‌स्वतंत्र प्रभात

‌प्रयागराज।

‌नैनी।कार्यक्रम प्रभारी अनुज सिंह परिहार ने बताया कि पौधे हमारे जीवन के अमूल्य संपत्ति है इन पौधों को छोटे पर पुत्र की तरह और बड़े हो जाएं तो पिता की तरह छाया में रहने पर बहुत ही सुकून मिलता है जहां इनके फल हमारे शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाती हैवही जड़ी बूटी के रूप में कोरोना जैसे वैश्विक महामारी में जड़ी बूटियों के रूप में रामबाण साबित हो रही है। भाजपा के वरिष्ठ नेता सुबोध सिंह ने प्राकृतिक संतुलन पौधों के महत्व के बारे में बताया तो फिजा खान ने वृक्षों के छेड़छाड़ का मतलब प्रकृति के साथ छेड़छाड़ बताया

‌भाजपा यमुनापार जिलाध्यक्ष विभव नाथ भारती के दिशा निर्देश में वृक्षारोपण जिला कार्यक्रम प्रभारी अनुज सिंह परिहार द्वारा चलाए जा रहे वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत सेंटर के निदेशक पुनीत अरोरा ने भी हरित हरित क्रांति में वृक्षारोपण किया।

‌ इसी कड़ी में आज अनुज सिंह परिहार द्वारा सेंटर में कई फलदार वृक्ष लगाए व सैकड़ों की संख्या में पौधों का वितरण भी किया ।कार्यक्रम के सह प्रभारी विवेकानंद सिंह ,भाजपा के वरिष्ठ नेता सुबोध सिंह,फिजा खान मिसअर्थ, ने भी साथ दिया इस अवसर पर रचना त्रिवेदी, कौशल शिवम द्विवेदी, रोहित शुक्ला, सत्येंद्र कुमार, सीता प्रजापति, इत्यादि लोग मौजूद रहे।

‌ …………………………………………….


‌ निधन पर शोक।


‌नैनी बुधवार को एसपीओ टीम की एक बैठक हुई जिसमें मंगलवार रात एसपीओ के वरिष्ठ सदस्य सन्तोष चौरसिया का निधन पर शोक व्यक्त किया गया।

‌सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उनके निवास पर उपस्थित होकर अंतिम यात्रा की विदाई दी और भगवान से प्रार्थना की उनके आत्मा को शांति प्रदान करें एसपी क्राइम प्रयागराज आशुतोष मिश्रा ने एसपीओ के पदाधिकारियों को फोन करके शोक व्यक्त की ।
‌ नैनी चौकी इंचार्ज दौलत यादव ,सिपाही अंजीत प्रजापति सिपाही कर्णवीर यादव, सिपाही प्रमोद यादव ,सिपाही सिद्धार्थ अभय राज सिंह एसपीओ प्रभारी अजय यादव उप प्रभारी ,शेख लियाकत अली ,प्रभाकर सरोज परवेज अहमद ,सलमान, प्रदीप राजेंद्र जायसवाल ,रोहित पांडे आदि ने भी मौके पर शोक जताया।

‌…………………………………………..


‌ कलाकार लड़ेंगे अपने हक़ की लडा़ई

‌नैनी ।कलाकार एसोसिएशन की एक आवश्यक गुरुवार को बैठक अरैल स्थित पक्के घाट पर सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान मे रख कर किया जिसमे प्रयागराज के कलाकारों ने एक होकर सरकार से अपने हक़ की लड़ाई लड़ने का संकल्प लिया ।

‌एसोसिएशन के अध्यक्ष मनीष कुमार ने कहा की पिछले 5 महीनों के लॉक डाउन मे केंद्र और प्रदेश की सरकारों ने हम कलाकारों की कोई खबर नहीं ली हम कलाकारों ने प्रधानमंत्री , मुख्यमंत्री को पोर्टल पर ज्ञापन भेजा जिलाधिकारी प्र से सहयोग मांगा और गाइड लाइन बना कर कार्यक्रम करने की अनुमती मगी लेकिन आज तक उसका कोई निष्कर्ष नहीं निकला

‌लॉक डाउन के कारण अनेक कलाकार और उनका परिवार भूखो मरने की स्थिति मे आ चूका है और अगर सरकार से हमें कोई सहूलियत जल्द ही नहीं मिली तो हम सब के सामने परिवार सहित आत्महत्या के अलावा कोई रास्ता शेष नहीं बचेगा आज एसोसिएशन की बैठक मे झांकी कलाकारों की संस्था प्रयागम कलाकार कल्याण समिति के सचिव विक्रम तूफानी उपसचिव प्रशांत गुप्ता ने भी एसोसिएशन का सहयोग करने का आश्वासन दिया बैठक के मुख्यअतिथि एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक सर्वश्री सतीश शाक्य, बोनी शर्मा रहे अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष मनीष कुमार पटेल ने की सर्वश्री ज्ञान शाक्य कोषाध्यक्ष, राज अग्रहरि मंत्री, राजेंद्र मौर्या संगठन मंत्री, कुंवर जी तिवारी, रजनीश गुप्ता, पप्पू यादव, सुरेंद्र मलिक, संजय वाष्णेय, विवेक श्रीवास्तव, कमल झांकी, शैलेश सहगल, आशीष कुमार, अमित कुमार, सौरभ प्रिंस, शुभम मस्ताना, शिबू, जनसम्पर्क अधिकारी सौरभ सोनी आदि लोग उपस्थित रहे।

‌ प्रयागराज से दया शंकर त्रिपाठी नैनी से राहुल जायसवाल की रिपोर्ट।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel