
गोपीगंज में गाय गिरी गड्ढे में, बारह घंटे बाद जागा नगर पालिका।
गोपीगंज में गाय गिरी गड्ढे में, बारह घंटे बाद जागा नगर पालिका। संतोष तिवारी (रिपोर्टर ) भदोही। गोपीगंज नगर के परिषद सदर मुहाल में जिला पंचायत द्वारा बनाया जा रहा सरकारी स्कूल को तोड़कर व्यवसायिक भवन के गड्ढे में बुधवार की देर रात एक गाय गिर पड़ी। रात में और गुरुवार को बरसात के कारण
गोपीगंज में गाय गिरी गड्ढे में, बारह घंटे बाद जागा नगर पालिका।
संतोष तिवारी (रिपोर्टर )
भदोही। गोपीगंज नगर के परिषद सदर मुहाल में जिला पंचायत द्वारा बनाया जा रहा सरकारी स्कूल को तोड़कर व्यवसायिक भवन के गड्ढे में बुधवार की देर रात एक गाय गिर पड़ी। रात में और गुरुवार को बरसात के कारण जानलेवा गहरे गड्ढे में पानी भी भर गया। जिससे पूरी रात और दिन तक गाय उसी गड्ढे में तड़पती रही और भूखी प्यासी गाय की स्थिति मरणासन्न हो गई। जब इसकी खबर नगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष तथा अन्य व्यापारियों को लगी तो इसकी शिकायत स्थानीय पुलिस चौकी इंचार्ज दयाशंकर ओझा से किया। चौकी इंचार्ज ने मामले की जानकारी संबंधित विभाग को कराया जानकारी मिलने की कई घंटे बाद नगरपालिका परिषद के कर्मचारी जेसीबी मशीन, ट्रैक्टर के साथ पहुंचे और गड्ढे में फंसी गाय को बड़ी मशक्कत के साथ बांधकर बाहर निकाला और जेसीबी से उठाकर ले गए। गाय कई घंटे गड्ढे में गिर जाने के बाद गाय मरणासन्न अवस्था में आ गई जिससे लेकर आसपास के नागरिकों में आक्रोश है। मालूम हो कि जिला पंचायत को निर्माण कराए जाने के पूर्व ही स्थानीय व्यापारियों ने जिलाधिकारी से मांग किया था कि बरसात के पूर्व गड्ढे को बंद कर दिया जाए, लेकिन अभी तक गड्ढे को बंद नही किया गया जिससे यह हादसा हुआ। इस घटना को लेकर लोगों में आक्रोश है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List