पंचायत राज अधिकारी के आदेशों को नहीं मानते सचिव

औरास उन्नाव स्वतंत्र प्रभात वैभव रमन सिंह ग्राम सभा बुर्गुंडी के अंतर्गत पीड़ित गया बक्स सिंह पुत्र स्वर्गीय महेश सिंह के मकान के सामने एक खड़ंजा लगभग 10 वर्ष पूर्व ग्राम प्रधान तथा सचिव ने लगवाया था खड़ंजा के दूसरी तरफ प्रेम कुमार सिंह एडवोकेट पुत्र स्वर्गीय निधि राज सिंह का मकान है जिनकी तरफ

औरास उन्नाव स्वतंत्र प्रभात

वैभव रमन सिंह ग्राम सभा बुर्गुंडी के अंतर्गत पीड़ित गया बक्स सिंह पुत्र स्वर्गीय महेश सिंह के मकान के सामने एक खड़ंजा लगभग 10 वर्ष पूर्व ग्राम प्रधान तथा सचिव ने लगवाया था खड़ंजा के दूसरी तरफ प्रेम कुमार सिंह एडवोकेट पुत्र स्वर्गीय निधि राज सिंह का मकान है जिनकी तरफ तो प्रधान ने नाली बनवा दी थी क्यों पीड़ित गया बक्स सिंह पुत्र स्वर्गीय महेश सिंह की तरफ धनंजय के बगल में अभी तक नाली नहीं बन सकी है जबकि खड़ंजा का दुबारा जीर्णोद्धार हुए करीब 2 वर्ष होने को हैं

किंतु ग्राम सचिव तथा प्रधान जी की मेहरबानी के कारण अभी तक नाली नहीं बन पाई है ऐसा क्यों हो रहा है किस लिए हो रहा है पूछने पर पीड़ित पक्ष गया बक्स सिंह पुत्र स्वर्गीय महेश सिंह ने आपबीती बताई की ग्राम सभा का अध्यक्ष एक हिस्ट्रीशीटर है जिसके अनेकों मामले न्यायालय में विचाराधीन हैं जिनकी पैरवी एक अधिवक्ता होने के कारण प्रेम कुमार सिंह एडवोकेट पुत्र निधि राज सिंह स्वयं करते हैं जिसके एवज में ग्राम सभा के अंतर्गत मनमाफिक कार्य करवाते हैं इसी कारण पीड़ित कि अभी तक नाली नहीं बन पाई है क्योंकि पीड़ित के यह सब विरोधी हैं क्योंकि पीड़ित अत्यंत ही दुर्लभ असहाय एवं वृद्ध है

नाली ज्यादा दिन तक नहीं बनने पर पीड़ित ने जिला पंचायत राज अधिकारी को एक प्रार्थना पत्र भी दिया जिसमें जिला पंचायत राज अधिकारी जी ने ग्राम सचिव को आदेशित करते हुए साफ-साफ लिखा की मौके पर जाकर समय से उचित कार्यवाही कर कार्य को पूर्ण कर अभिलंब जानकारी प्रदान करें किंतु कार्य तो दूर ही रहा ग्राम सचिव जीके सिर पर जूं तक नहीं रहेंगी यहां तक की जहां पर नाली बनी थी वहां पर आए तक नहीं और बल्कि दोबारा खड़ंजा के जीर्णोद्धार में खड़ंजा को पीड़ित की दीवाल से सटा दिया गया जिसकी फोटो संलग्न है खड़ंजा दीवाल से सटने के कारण बारिश का पानी वहां पर रुकने लगा जब पानी का भराव हुआ तो रात्रि के अंधेरे में खड़ंजा का किनारा उखाड़ दिया गया

जिससे पीड़ित की दीवाल से पानी होकर बह रहा था पानी दीवार से सटकर बहने के कारण पीड़ित के मकान की न्यू में जाने लगा जिससे कि पीड़ित का मकान एक साइड से क्रेक हो गया जिसके कारण भविष्य में पीड़ित को जान माल का खतरा मडर आने लगा तब जाकर पीड़ित ने स्वतंत्र प्रभात पेपर का सहारा लिया धन्यवाद
वैभव रमन सिंह संवाददाता स्वतंत्र प्रभात

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel