किसानों में किया मास्क वितरण

किसानों में किया मास्क वितरण

ब्यूरो रिपोर्ट-जयदीप शुक्ला तरबगंज गोण्डा-स्थानीय विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत लक्ष्मनपुर के किसानो में निःशुल्क माक्स वितरण करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता घनश्याम जैसवाल द्वारा लोगों को जागरूक किया गया। उन्हें बताया गया कि आपके पास मास्क नहीं है परेशान होने की जरूरत नहीं है ।गमछा या तोलिया का उपयोग करें उसे गर्म पानी में शाम को

ब्यूरो रिपोर्ट-जयदीप शुक्ला

तरबगंज गोण्डा-
स्थानीय विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत लक्ष्मनपुर के किसानो में निःशुल्क माक्स वितरण करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता घनश्याम जैसवाल द्वारा लोगों को जागरूक किया गया। उन्हें बताया गया कि आपके पास मास्क नहीं है परेशान होने की जरूरत नहीं है ।
गमछा या तोलिया का उपयोग करें उसे गर्म पानी में शाम को धूल दे। अगले दिन पुनः लगा ले। फसल कटाई के दौरान उचित दूरी बनाए रहे ।

अनावश्यक घरों का लक्ष्मण रेखा पार कर बाजार न जाए ।
घरों में महिलाएं खाना बनाते समय अपने मुंह को ढक कर रखें क्योंकि सब्जी और दाल में तड़का लगाते समय छींक आने की संभावना ज्यादा रहती है।इसलिए मुंह को ढक कर रखें। बच्चों तथा स्वयं का हाथ साबुन से बार-बार धूलते रहें।
इस अवसर पर 50 मास्क गांव में बांटने के लिए दिया गया।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक
Internation Desk  पेंसिल्वेनिया में एक रैली के दौरान पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक शूटर के निशाने पर थे। लेकिन इससे...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

राहु 
संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीवनी।
दैनिक राशिफल 15.07.2024