
शटर में उतर रहे करंट की चपेट मे आने से एक युवक की हुई मौत ।
शटर में उतर रहे करंट की चपेट मे आने से एक युवक की हुई मौत । वी• पी• सिंह (रिपोर्टर ) सुरियावां भदोही । उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे सुरियावां थाना क्षेत्र के जोधापुर नामक गांव में करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई । घटना के बाद पीड़ित
शटर में उतर रहे करंट की चपेट मे आने से एक युवक की हुई मौत ।
वी• पी• सिंह (रिपोर्टर )
सुरियावां भदोही । उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे सुरियावां थाना क्षेत्र के जोधापुर नामक गांव में करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई । घटना के बाद पीड़ित के घर कोहराम मच गया। बाद में सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।प्राप्त जानकारी के अनुसार 38 वर्षीय युवक जगनू भूज लाक डाउन के चलते अपने नाश्ता-पानी की दुकान का शटर बंद कर कई दिनों से घर बैठा था। बुधवार की देर शाम किसी कारणवश जैसे ही वह दुकान का शटर छुआ, उसी दौरान करंट की चपेट में आ गया । परिजन आनन-फानन में चिकित्सालय ले गए । जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद पीड़ित पत्नी व उसके साथ बच्चों में एक पुत्र और आधा दर्जन बच्चियों का रो रो कर बुरा हाल रहा। समस्त ग्रामवासी भी इस घटना से दुखी थे। बताया गया कि जगनू मेहनत मजदूरी वह उसी दुकान के सहारे अपने परिवार का खर्च चलाता था । परिवार का मुखिया होने के कारण परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List