
बिना भक्ति के ज्ञान और वैराग्य की प्राप्ति नही हो सकती।-पं विनोद माधव
बिना भक्ति के ज्ञान और वैराग्य की प्राप्ति नही हो सकती।-पं विनोद माधव संतोष तिवारी (रिपोर्टर ) भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे कोईरौना थाना के भीखीपुर गांव में संगीतमय श्रीमद भागवत कथा ज्ञानयज्ञ में कथावाचक आचार्य विनोद माधव जी महराज के संगीतमय प्रवचन में रविवार को प्रवचन के पहले दिन कथा को बडे
बिना भक्ति के ज्ञान और वैराग्य की प्राप्ति नही हो सकती।-पं विनोद माधव
संतोष तिवारी (रिपोर्टर )
भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे कोईरौना थाना के भीखीपुर गांव में संगीतमय श्रीमद भागवत कथा ज्ञानयज्ञ में कथावाचक आचार्य विनोद माधव जी महराज के संगीतमय प्रवचन में रविवार को प्रवचन के पहले दिन कथा को बडे ही सारगर्भित रूप से लोगो को बताया। आचार्य जी ने कहा कि भक्ति के माध्यम से ही ज्ञान और वैराग्य की प्राप्ति होती है। बिना भक्ति के ज्ञान और वैराग्य की प्राप्ति नही हो सकती। वह जीव धन्य है जिसके हृदय में भक्ति का वास हो गया भगवान स्वयं ही उस पर कृपा करते है। तथा भक्ति से पाप का शमन होता है। इस मौके पर शैलेश शुक्ला,रमेश शुक्ला, महेन्द्र शुक्ला, अशोक शुक्ला, कमलेश शुक्ला, उमेश शुक्ला के अलावा काफी संख्या में लोग मौजूद थे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें

Comment List