दो दिवसीय संसदीय स्वास्थ मेले सांसद ने किया शुभारम्भ

दो दिवसीय संसदीय स्वास्थ मेले सांसद ने किया शुभारम्भ

अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना सबसे बड़ी पूजा है – सांसद कैसरगंज सरकार जन-जन के स्वास्थ्य के प्रति संवेनशील, अवसर का लाभ उठाएं जनसामान्य-डीएम संवाददाता -सुनील मिश्रा गोण्डा –जब हम स्वस्थ रहेगें तभी देश आगे बढ़ेगा। अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना सबसे बड़ी पूजा है तथा स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है। इसलिए

अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना सबसे बड़ी पूजा है – सांसद कैसरगंज

सरकार जन-जन के स्वास्थ्य के प्रति संवेनशील, अवसर का लाभ उठाएं जनसामान्य-डीएम

संवाददाता -सुनील मिश्रा

गोण्डा –
जब हम स्वस्थ रहेगें तभी देश आगे बढ़ेगा। अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना सबसे बड़ी पूजा है तथा स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है। इसलिए देश के हर नागरिक का स्वस्थ्य रहना आवश्यक है तथा स्वास्थ्य सेेवाएं पाना उनका अधिकार भी है। यह बातें सांसद कैसरगंज बृजभूषण शरण सिंह ने संसदीय क्षेत्र कैसरगंज अन्तर्गत विकासखण्ड करनैलगंज के महर्षि पतन्जलि राजकीय पाॅलीटेक्निक महाविद्यालय में दो दिवसीय संसदीय स्वास्थ्य मेले का दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ करने के बाद कही।

दो दिवसीय संसदीय स्वास्थ मेले सांसद ने किया शुभारम्भ

दो दिवसीय संसदीय क्षेत्र स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में कैसरगंज के सांसद एवं जिलाधिकारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर एवं मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित करके किया। मेले के औपचारिक शुभारम्भ के पहले सांसद श्री सिंह ने डीएम व सीडीओ के साथ स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए विभिन्न काउन्टरों का अवलोकन किया।

इस अवसर पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री की प्रेरणा से इस दो दिवसीय विशाल मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें हर गरीब, असहाय एवं आर्थिक रूप से कमजोर लोग अपने सभी तरह के स्वास्थ परीक्षण करा कर चिकित्सा का पूरा लाभ उठा सकते हैं। उन्होने जिलाधिकारी की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिलाधिकारी ने जनपद में स्वास्थ्य, शिक्षा एवं स्वच्छता के क्षेत्र में अपने मार्ग निर्देशन में व्यापक स्तर पर कार्य करायें है जो सराहनीय है।सांसद ने कहा कि चिकित्सा विभाग के चिकित्सक एवं अन्य कर्मचारी इस दो दिवसीय मेले में आने वाले समस्त प्रकार के रोगियों की जांच तथा चिकित्सा सेवा उपलब्ध करायें और पात्र लोगों के आयुष्मान भारत के तहत गोल्डन कार्ड भी बनाना सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को अपना स्वास्थ्य परीक्षण नियमित रूप से कराते रहना चाहिए जिससे शरीर को स्वस्थ रखा जा सके। उन्होंने मेले में उपस्थिति जनसमुदाय से अपील किया कि वे लोग गांव-गांव लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करें। अपने सम्बोधन के दौरान सांसद श्री सिंह ने कई उदाहरणों के माध्यम से उपस्थित जनमानस को जागरूक व समझाने का प्रयास किया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने कहा कि सरकार लोगों के स्वास्थ्य के प्रति बेहद संवेदनशील है और इसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशाल स्वास्थ मेले में सभी प्रकार की बीमारियों आदि की जांच के लिए शिविर लगाये गये हैं जिसका लाभ क्षेत्र के लोगों को उठाना चाहिए।

उन्होंने शासन के निर्देेशन में चलाए जा रहे मुख्यमंत्री जनआरोग्य मेले व संसदीय मेले के बारे में विस्तार से बताते हुए मेले में लोगों को दी जा रही सुविधाओं से लोगों को जागरूक किया तथा आहवान किया वे स्वयं के साथ दूसरे लोगों को भी इस अवसर का लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित करें।उन्होने कहा कि इस मेले में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के गरीब लोग अपना एवं अपने परिवार के सदस्यों की निःशुल्क जांच करायें और समस्त चिकित्सा सुविधा का लाभ उठायें।

सीडीओ  शशांक त्रिपाठी ने कहा कि इस दो दिवसीय स्वास्थ्य मेले में चिकित्सा विभाग द्वारा सभी उपलब्ध ईलाज की सुविधा दी जायेगी। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इन दो दिनों में समस्त चिकित्सक एवं अन्य संबंधित लोग समय से शिविर पर पहुंच कर अपनी जिम्मेदारियों को ईमानदारी से निभायें ताकि मेले में अधिक से अधिक लोगों को स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध हो सके। सीएमओ डा0 मधु गैरोला नेे अतिथियों का स्वागत किया तथा आभार व्यक्त किया। अनाम संस्था द्वारा स्वास्थ्य एवं जागरूकता सम्बन्धी लोकगीतों की प्रस्तुति की गई।

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक महेन्द्र कुमार, एसडीएम करनैलगंज ज्ञानचन्द्र गुप्ता, सीओ करनैलगंज कृपाशंकर कनौजिया, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ए0पी0 मिश्रा, जिला पंचायत सदस्य अर्जुन तिवारी, ब्लाक प्रमुख भवानीभीख शुक्ला, पीडी सेवाराम चाौधरी, डीपीएम अमरनाथ, डीसीपीएम डा0 आर0पी0 सिंह, जिला प्रशासनिक अधिकारी जिला अस्पताल दिलीप प्रदीप सिंह, डा0 मलिक आलमगीर, प्रभारी चिकित्साधिकारी डा0 सुरेश चन्द्रा, जिला डाटा प्रबन्धक सतेन्द्र सिंह, शिवांशु मिश्रा प्रबन्धक आयुष्मान भारत योजना, पीआरओ सोनू सिंह, विपिन सिंह, सरदार ज्ञानी सिंह सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि तथा जनसामान्य उपस्थित रहे।

मेलेे में स्वास्थ्य विभाग ने लगाए काउन्टर

संसदीय मेले में विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य सेवाओं हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा कई काउन्टर लगाए गए थे जिनमें प्रमुख रूप से मलेरिया चेकअप, फाइलेरिया जांच, रक्तचाप जांच, डायबिटीज जांच, दन्त रोग परीक्षण काउन्टर, हड्डी रोग से सम्बन्धित काउन्टर, टीबी रोग परीक्षण व उपचार काउन्टर, होम्योपैथिक काउन्टर, आयुवेदिक औषधि काउन्टर, सर्जरी काउन्टर, मानसिक रोगी काउन्टर, आयुष मिशन, आयुष्मान भारत काउन्टर, कायाकल्प अवार्ड, एनसीडी, कुष्ठ रोग, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, कन्या सुमंगला योजना, दवा वितरण काउन्टर सहित अन्य कई काउन्टर लगाए गए थे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel