
राजकीय शिक्षक संघ की जिला कार्यकारिणी का हुआ गठन
शिक्षक हितों की शपथ लेते पदाधिकारी अम्बेडकरनगर। शनिवार को राजकीय इंटर कालेज अकबरपुर में राजकीय शिक्षकों का अधिवेशन आयोजित किया गया। इस अधिवेशन में पूरे जनपद से राजकीय शिक्षक/शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया और विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श किया। अधिवेशन में सर्वसम्मति से जनपदीय कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें दशरथ पाठक को संरक्षक, यदुनाथ
शिक्षक हितों की शपथ लेते पदाधिकारी
अम्बेडकरनगर। शनिवार को राजकीय इंटर कालेज अकबरपुर में राजकीय शिक्षकों का अधिवेशन आयोजित किया गया। इस अधिवेशन में पूरे जनपद से राजकीय शिक्षक/शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया और विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श किया। अधिवेशन में सर्वसम्मति से जनपदीय कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें दशरथ पाठक को संरक्षक, यदुनाथ यादव को जिलाध्यक्ष, इन्द्रजीत यादव को जिलामंत्री, गजेन्द्र पाल को कोषाध्यक्ष, गंगाराम को उपाध्यक्ष, शांति प्रजापति को उपाध्यक्ष एवं प्रवीण कुमार सिंह को मीडिया प्रभारी चुना गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेश लाल श्रीवास्तव सहित अन्य वरिष्ठ शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं को मार्गदर्शक मण्डल का सदस्य बनाया गया। कार्यकारिणी के सभी सदस्यों ने पद और कर्तव्य निष्ठा की शपथ लेकर शिक्षक हित में हमेशा तत्पर रहने का संकल्प लिया। राजकीय शिक्षक शिक्षिकाएं संघ के मनोनीत पदाधिकारियों में श्रीमती रेनू वर्मा को महिला वर्ग का उपमंत्री, रजनी यादव को संयुक्त मत्रंी, साधना द्विवेदी को सांस्कृतिक मंत्री, स्नेहलता वर्मा को आय व्यय निरीक्षक, तकदीक फात्मा को मीडिया प्रभारी व विद्या देवी को प्रचार मंत्री बनाया गया है।
सुरेश लाल श्रीवास्तव, शिवनाथ, श्रीमती तारा वर्मा, श्रीमती सुमित्रा देवी, श्रीमती अंजना वर्मा व श्रीमती रंजना बंसल को मार्गदर्शक मण्डल का पदाधिकारी बनाया गया है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List