प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना से पत्नी हुई खुशहाल

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना से पत्नी हुई खुशहाल

पति फिर बेटे ने छोड़ा साथ, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा ने दिया साथ। ___मृतक ने SBI ग्राहक सेवा केंद्र पर खाते के साथ कराया था 330/वार्षिक का बीमा शाहजहांपुर। प्रधानमंत्रीी द्वारा नरेंद्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में काफी लाभ पहुंचा रही हैं।कभी कभी मुसीबतों का पहाड़ एक दम से

पति फिर बेटे ने छोड़ा साथ, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा ने दिया साथ।

___मृतक ने SBI ग्राहक सेवा केंद्र पर खाते के साथ कराया था 330/वार्षिक का बीमा

 शाहजहांपुर। प्रधानमंत्रीी द्वारा नरेंद्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में काफी लाभ पहुंचा रही हैं।कभी कभी मुसीबतों का पहाड़ एक दम से किसी किसी परिवार पर टूटता है कुछ ऐसा ही रमजाननगर निवासी ललिता देवी के साथ हुआ 2012 में पति की अचानक मृत्यु से परिवार पर मुसीबत का पहाड़ टूटा था, किसी तरह बड़े बेटे रजत श्रीवास्तव ने परिवार की जिम्मेदारी संभाली थी कि 25 अक्टूबर 2019 को शाहजहांपुर से आते समय बरेली मोड़ दुर्घटना में उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गयी, इस घटना ने परिवार को पूरी तरह झकझोर दिया, ललिता देवी पर 5 संतान जिनमे 4 बेटियां व 1 बेटा अभी भी पढ़ाई व शादी की जिम्मेदारी अभी भी है, बेटे रजत श्रीवास्तव ने मृत्यु से कुछ दिन पूर्व एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र मालूपुर संचालक सौरभ कुशवाहा के पास खुलाया था जिसमे संचालक ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना जोकि 330 रुपये वार्षिक होता है जिसमें व्यक्ति की किसी भी प्रकार(दुर्घटना,बीमारी, प्राकृतिक) की मृत्यु पर 2 लाख के क्लेम का सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत प्रावधान है,
ललिता देवी के बेटे रजत के प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के क्लेम को एसबीआइ केंद्र संचालक सौरभ कुशवाहा द्वारा प्रोसेस कराया गया जिसके फलस्वरूप उन्हें आज 2 लाख का चेक संबंधित एसबीआई शाखा बरेली रोड जलालाबाद शाखा प्रबंधक शान्तनु सिंह ने प्रदान किया,
ललिता देवी ने बैंक व प्रधानमंत्री जी द्वारा संचालित इस योजना को आवश्यक एवं बहुउपयोगी बताते हुए केंद्र संचालक,शाखा प्रबंधक,बैंक, एवं प्रधानमंत्री जी को इस मदद हेतु हृदय से धन्यवाद दिया।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel