
सिर्फ मानों तो गंगा मां है….
कानपुर कानपुर की प्राचीन धरोहरों में से एक है कानपुर का सरसैया घाट जहां से गंगा जी बहती है लेकिन वर्तमान समय की हालत देखकर न गंगा जी नजर आती है न तो गंगा जी का स्वच्छ जल गंगा जी में जो थोड़ा बहुत पानी है वह अब पानी की जगह काई का रूप ले
कानपुर
कानपुर की प्राचीन धरोहरों में से एक है कानपुर का सरसैया घाट जहां से गंगा जी बहती है लेकिन वर्तमान समय की हालत देखकर न गंगा जी नजर आती है न तो गंगा जी का स्वच्छ जल गंगा जी में जो थोड़ा बहुत पानी है वह अब पानी की जगह काई का रूप ले चुका है।

ऐसा भी नहीं है कि किसी को इसकी जानकारी न हो शहर के मुख्य भाग बड़ा चौराहा से लगभग डेढ़ -दो किलोमीटर किलोमीटर की दूरी पर ही स्थिति है सरसैया घाट जहां पर हाल ही में 15 मार्च को दुनिया भर में मशहूर कानपुर के गंगा मेला का आयोजन किया गया था।
जिसपर शहर व आसपास के बड़े से बड़े नेता , अभिनेता ,समाजसेवी लगभग सभी जागरूक लोग पहुंचे थे। लेकिन शायद किसी की नजर गंगा मां पर नहीं गई।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List