हथौड़ा को हराकर फाइनल में पहुंची इंडियन टीम
On
इंडियन टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवरों में बनाये 171 रन कबरई-महोबा:-जनवरी माह के आखिरी सप्ताह से चल रहे सत्ती माता क्रिकेट टूर्नामेंट का रविवार को सेमीफाइनल का पहला मैच कबरई की इंडियन क्रिकेट कल्ब व बाँदा की हथौड़ा क्लब के बीच 15-15 ओवरों का खेला गया जिसमें कबरई की इंडियन क्रिकेट कल्ब
इंडियन टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवरों में बनाये 171 रन
कबरई-महोबा:-जनवरी माह के आखिरी सप्ताह से चल रहे सत्ती माता क्रिकेट टूर्नामेंट का रविवार को सेमीफाइनल का पहला मैच कबरई की इंडियन क्रिकेट कल्ब व बाँदा की हथौड़ा क्लब के बीच 15-15 ओवरों का खेला गया जिसमें कबरई की इंडियन क्रिकेट कल्ब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवरों में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए हथौड़ा टीम को एक बड़ा लक्ष्य 171 रनों का दिया।इंडियन टीम की ओर से तीन खिलाड़ियों ने शानदार बल्लेबाजी की ।इंडियन टीम के ओपनर बल्लेबाज अखिल ने 53 रन,साहिल 55 व शेरू ने 49 रन बनाये।
जवाब में उतरी हथौड़ा टीम ने भी सधी हुई पारी खेली और खेल को आखिरी ओवर के अंतिम बॉल तक ले गए लेकिन एक बड़े लक्ष्य 171 रन को पार करने में असफल रहे और इस टूर्नामेंट से वह बाहर हो गए।लक्ष्य का पीछा करते हुए हथौड़ा टीम ने 15 ओवरों में महज 169 रन ही बना सकी ।हालांकि हथौड़ा की टीम ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया।पहले सेमीफाइनल के मैच में हथौड़ा टीम को हराकर इंडियन टीम ने सीधे फाइनल में प्रवेश कर लिया।शानदार बल्लेबाजी के लिए शाहिल मैन ऑफ द मैच बने।
इंडियन टीम के कप्तान हर्ष द्विवेदी व उप कप्तान जीतू पाठक ने कहा कि पूरे टूर्नामेंट में हमारे खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है जिन्हें हम बधाई देते हैं और हमे उम्मीद है कि आगे होने वाले फाइनल मुकाबला में भी इंडियन टीम का दबदबा कायम रहेगा।पूरे मैच में अनुभवी अंपायरों में अनिल पाल व अंशुल सोनी ने बहुत ही ईमानदारी से फैसले दिये।मैच के दौरान मुख्य अतिथि समाजसेवी इन्द्रकांत त्रिपाठी,पुरुषोत्तम सोनी,पिंटू पाठक,शिवम पाठक,सनी पाठक, छत्रपाल सिंह, प्रकाश मिश्रा, आकाश पाठक, बापू दुबे,संजय शुक्ला, याकूब सहित सैकड़ों दर्शकों ने मैच का लुत्फ उठाया।
Tags:
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
21 Mar 2025 13:53:02
उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गुरुग्राम में सब्सिडी योजनाओं के माध्यम से वित्तपोषित विभिन्न आवास परियोजनाओं...
अंतर्राष्ट्रीय
21 Mar 2025 21:05:28
रवि द्विवेदी रिंकू संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...
Online Channel

खबरें
शिक्षा

Comment List